गुरुद्वारों को नासूर बताने वाले भाजपा नेता का माफीनामा:गुरुग्रंथ साहिब से क्षमा याचना की; आपत्तिजनक टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ ने भी बजाई थी ताली
गुरुद्वारों को नासूर बताने वाले भाजपा नेता का माफीनामा:गुरुग्रंथ साहिब से क्षमा याचना की; आपत्तिजनक टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ ने भी बजाई थी ताली
तिजारा (अलवर) : गुरुद्वारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद तिजारा से भाजपा नेता संदीप दायमा सिख समाज के निशाने पर आ गए हैं। उनका विरोध किया जा रहा है, कई जगहों पर पुतला फूंका जा रहा हैं। इन सबके बाद संदीप दायमा अपनी गलती का पश्चाताप करने के लिए गुरुवार को गुरुद्वारे में सफाई की सेवा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे के ग्रंथी को एक माफीनामा भी सौंपा।
क्या है मामला?
दरअसल, बुधवार को अलवर जिले के तिजारा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की नामांकन सभा हुई। इस सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसी मंच से भाजपा के तिजारा से पूर्व प्रत्याशी संदीप दायमा ने भाषण देते हुए गुरुद्वारों पर विवादास्पद टिप्पणी की।
संदीप दायमा ने मंच से कहा था कि, ‘जिस तरह तिजारा में गुरद्वारे बनाकर छोड़ दिए, ये आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएंगे। हमारा फर्ज बनता है कि इसे जड़ से उखाड़ कर फेंक दें।’
इतना ही नहीं, गुरुद्वारों को खत्म कर देने की भी बात कही। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके इस बयान पर तालियां बजाते दिखे। इस वीडियो के वायरल होने पर सिख समाज में आक्रोश दिखा।
वीडियो जारी कर मांगी माफी, गुरुद्वारे में सेवा की
विवादित टिप्पणी पर बीजेपी नेता संदीप दायमा ने माफी मांगी। उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘मैंने आज चुनावी भाषण में मस्जिद-मदरसे की जगह गुरुद्वारे साहिब के बारे में कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। मैं सिख समाज से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। मुझे नहीं पता मुझसे कैसे गलती हुई है। ऐसा सिख समाज जिसने हिंदू धर्म और सनातन की हमेशा रक्षा की हो, मैं सोच भी नहीं सकता कि उसको लेकर मैं ऐसी गलती कर सकता हूं।’
एसजीपीसी को भेजा माफीनामे का वीडियो
दायमा ने बुधवार को ही माफी मांगने का वीडियो बनाकर शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी (SGPC) को भेजा। उन्होंने गुरुद्वारे में आकर माफी मांगने की भी बात कही थी। शुक्रवार को संदीप दायमा भिवाड़ी की भगत सिंह कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारे में माफी मांगने पहुंचे।
संदीप दायमा ने गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब से क्षमा याचना की। मौजूद संगत को अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाई। इसके साथ ही पूरे गुरुद्वारे में झाड़ू-पोछा लगाया। इसके साथ ही मुख्य ग्रंथी बाबा सुरजीत सिंह को लिखित में माफीनामा सौंपा।
मुख्य ग्रंथी बाबा सुरजीत सिंह ने बताया कि, भिवाड़ी गुरुद्वारा कमेटी ने दायमा का माफीनामा अलवर गुरुद्वारा कमेटी को भेज दिया है। वहां से अब अमृतसर स्थित अकाल तख्त कमेटी को भेजा जाएगा। वहीं से इस पर निर्णय लिया जाएगा।
कौन हैं संदीप दायमा?
विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने तिजारा विधानसभा से संदीप दायमा को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तिजारा सीट से बसपा उम्मीदवार संदीप कुमार ने जीत हासिल की। जबकि संदीप दायमा तीसरे नंबर पर रहे। संदीप दायमा भिवाड़ी नगर परिषद के सभापति रह चुके हैं।