चिड़ावा पुलिस की कार्रवाई:धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, 8 साल से चल रहा था फरार
चिड़ावा पुलिस की कार्रवाई:धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, 8 साल से चल रहा था फरार

चिड़ावा : जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार झुंझुनू पुलिस के वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत आज चिड़ावा पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि मंदिर की जमीन हड़पने के उद्देश्य से फर्जी कागजात बना कर धोखाधड़ी करने के मामले में 8 साल से फरार चल रहे बलराम पुत्र मोहनलाल स्वामी निवासी तोखा का बास थाना पिलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये रहे शामिल
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में सीआई विनोद सामरिया, एएसआई ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, महेन्द्र कुमार, जगदीप और अनिल कुमार शामिल थे। गिरफ्तारी में विशेष योगदान कॉन्स्टेबल विकास कुमार का रहा।