स्काउट्स ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश:वोट देने के लिए स्काउट्स घर घर बाटेंगे पीले चावल
स्काउट्स ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश:वोट देने के लिए स्काउट्स घर घर बाटेंगे पीले चावल

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार टेस्ट कैंप का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं उपखंड क्षेत्र से 301 स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार परीक्षा में भाग लिया तथा परीक्षा में विभिन्न प्रकार के दक्षता बैज, ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा झंडा गीत,चिन्ह सैल्यूट आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, फॉरेस्ट, ग्रामीण कार्यकर्ता, पायनियरिग प्रोजेक्ट, सामुदायिक कार्यकर्ता जैसी विभिन्न गतिविधियों की परीक्षाएं ली गई। परीक्षाएं लेने के लिए राज्य मुख्यालय जयपुर से नियुक्त मुख्य परीक्षा चुरू जिले के रजाक खान ने प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जिले की परीक्षाओं को संपन्न कराया।
शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कलावत ने बताया कि शिविर के दौरान मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने के बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली मोरारका कॉलेज से प्रारंभ होकर बापू बस्ती, कुमावत बस्ती ,मोदी रोड गांधी पार्क होते हुए करुण्डिया रोड से स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची। इस अवसर पर मानव श्रृंखला बनाते हुए स्काउट्स ने स्वीप एवं वोट की डिजाइन तैयार की।
इस दौरान आयोजित मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला को संबोधित करते हुए सी ओ स्काउट महेश कलावत ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को आयोजित विधानसभा चुनाव में सभी स्काउट गाइड्स रोवर्स रेंजर्स को कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करना है। कार्य करते समय किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते हैं तथा ना ही किसी धर्म, वर्ग, जाति, पार्टी विशेष के लिए चर्चा करें। केवल और केवल दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की हेल्प स्काउट गाइड्स के माध्यम से की जाए तथा अपने ग्राम पंचायत का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने-अपने स्तर पर रैली, नुक्कड़ नाटक,घर-घर पीले चावल बांटने का कार्य किया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके। घर घर वोटर्स को पीले चावल बांटकर वोट देने के लिए आमन्ति्रत किया जाएगा।