सतनाली : ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा खण्ड सतनाली की बैठक सामुदायिक भवन मे प्रधान जगदीश की अध्यक्षता मे हुइ सचालन अशोक कुमार ने किया बेठक मे मुख्य वक्तव्य कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा ने कहा की तत्कालीन सरकार ने शहरो की तर्ज पर गांव में भी साफ सुथरे हो इसलिए नियुक्त किये थे नियुक्ति के समय से अपना काम लगातार कर रहे हे लेकिन सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो की जीवन मे कोई सुधार नही कर रही है ओर 17 साल से बेगार ले रही है। हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री ने जो घोषणा 28 अक्टूबर 2023 को की, घोषणा ऐसी की उट के मुह मे जीरा, सरकार की घोषणा से ग्रामीण सफाई कर्मचारी खुश नही है और सरकार से अपनी मांगो को मनवाने के लिए बडा जोरदार आन्दोलन करने की रणनीति बनाने पर विचार किया।
कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट ने कहा भाजपा काग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही हे ओर ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो की मूलभूत समस्याओ को हल नही कर रही है, मुख्य मांग सरकारी कर्मचारी घोषणा किया जाए, तब तक 28000 रूपये हर माह की निश्चित तारीख को दिया जाए, सफाई के उपकण उपलब्ध कराए जाए, गजेटिड छुटीयो के अलावा साल मे 45 दिन लागू की जाए।
प्रधान जगदीश ने कहा की सामाजिक सुरक्षा, पेन्शन व बेगार लेना बंद किया जाये, महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ व पुरुष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लिव लागू किया जाये, 250 की आबादी पर एक सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाए, नियुक्ती पत्र व पहचान पत्र जारी किए जाए।
अशोक कुमार ने कहा की सफाई कर्मचारी अपने जीवन को जोखिम मे डाल कर काम करते हे लेकिन काम करने लिए सेफ्टी उपकण उपलब्ध नही कराए गए हे सेफ्टी उपकण दिये जाए, ड्रेस का बजट 8000 साल का दिया जाए।
इस बेठक मे चरण सिंह, अशोक कुमार, रमेश कुमार, रामनिवास, विक्रम सिह, इश्वर सिंह, बलबीर सिह रामफल, लाली देबी, विकास, शेरदीन, वानवीर, सजय सिह, शिवकुमार, कपील, मुलाराम, राजपाल, कीशन लाल, अजित सिंह व काफी सख्या मे ग्रामीण सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए