आजाद समाज पार्टी के पंकज धनखड़ ने नामाकंन भरा:81 लाख रूपए की चल अचल संपत्ति, 2 लाख कैसे
आजाद समाज पार्टी के पंकज धनखड़ ने नामाकंन भरा:81 लाख रूपए की चल अचल संपत्ति, 2 लाख कैसे

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सोमवार से नामांकन दौर शुरू हो चुका है। दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज धनखड ने झुंझुनूं विधानसभा से अपना फार्म भरा। धनखड़ अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। लेकिन अंदर 5 ही लोगों की अनुमति दी गई। वही दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से कोई भी प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पहुंचे।
एक नवंबर से लेकर तीन नवंबर के बीच अधिक नामांकन होंगे। प्रशासन उसी के मुताबिक तैयारियों में लगा है। नामाकंन प्रक्रिया को लेकर अतिरक्त जाब्ता लगाया गया।
81 लाख की संपत्ति
आजाद समाज पार्टी के पंकज धनखड़ काफी अमीर है। इनके पास चल अचल संपित्त 81 लाख 53 हजार 127 रूपए की संपत्ति है। ये तमाम जानकारियां पंकज धनखड़ ने अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में दी हैं। एफिडेविट के मुताबिक पकंज पर अभी कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।
पकंज धनखड़ ने निर्वाचन आयोग को बताया है कि उनके पास 2 लाख और पत्नी के पास 1 लाख रुपए कैश इन हैंड है। जबकि एक बेटा व बेटी के पास 60-60 हजार की नगदी है।
पंकज के बैंक खातों में 24 हजार 642 रुपए जमा हैं, जबकि पत्नी के खातों में 17 हजार 876 रुपए जमा हैं। बेटी के बैंक एकाउंट में 1491 रूपए तथा बेटे के अकाउंट में 800 रुपए हैं। उन्होने 1 लाख रुपए की जीवन बीमा पालिसी करा रखी है।
धनखड़ की पत्नी के पास 15 लाख रूपए का सोना है। 34 लाख रुपए की कृषि भूमि, है जिसमें खुद के मकान भी शामिल है। ये खुद की खरीदी हुई है। पंकज पर 40 हजार बैंग ऋण और 34 हजार जीएसटी प्लस ब्याज का कर्ज भी है।
7 नवंबर को होगी नामांकन पत्र की जांच
नामांकन पत्र भरने के बाद 7 नवंबर को इनकी जांच की जाएगी। सफल नामांकन की सूची जारी करने के बाद उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। 9 नवंबर को नाम वापसी की तारीख के बाद चुनाव लड़ने वाले फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
ये रहेगी जमानत फीस
रिर्टनिंग अधिकारी कविता गोदारा ने बताया- विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5-5 हजार रुपए जमानत राशि जमा के तौर पर जमा करवाने होंगे।