राष्ट्रीय एकता दिवस पर केसीसी कर्मचारियों ने ली एकता की शपथ

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीड़ी गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता की कर्मचारियों व अधिकारियों को हिन्दी व अग्रेंजी में शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएम (मानव संसाधन) रैनुका वर्मा व जीएम (एमएंडसी) अनिल कुमार सिंह मौजूद थे।

गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया और इस दिन को पहली बार 2014 में मनाया गया। ऋचा भटनागर ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर संजय सिंह, एस गुहा, सजूसी सैम, आरएस सजवाण, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, कौशिकी भटाचार्य, ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष सवाईसिह सिराधना, विपिन शर्मा, नागेश राजपूरोहित, अभिषेक पारीक, नीलाभ दुबे, राजेश डाढेल, एमएस नागर, मुन्नालाल जैदिया, राजा आशीष, अमरसिंह भालोठिया,मनोज लामोरिया, बाबूलाल सैनी, पार्वती देवी सहीत कई अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ली।