मतदाता जागरूकता हेतु महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर दिया संदेश
मतदाता जागरूकता हेतु महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर दिया संदेश

नीमकाथाना : आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई । रिटर्निंग अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए विशेष गतिविधि आयोजन के तहत करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर तथा हाथों में मतदान संबंधी नारे मेहंदी से लिखकर मतदाता जागरूकता हेतु प्रयास किया गया।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि महिला शक्ति द्वारा आगामी 25 नवंबर को अपने घरों से निकलकर निर्भय होकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया साथ ही उन्होंने आधी आबादी को लोकतंत्र के महायज्ञ में आहूति देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार लोकेंद्र मीणा, सीडीपीओ श्याम प्रकाश, प्रोग्रामर सुभाष चंद्र, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सोहनलाल, कृषि अधिकारी सोहन लाल निठारवाल मौजूद रहे ।