[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुनाव के नामांकन के पहले दिन चार फॉर्म खरीदे गए:एक भी नहीं हुआ नामांकन, 6 नवम्बर दोपहर तीन बजे तक चलेगी प्रक्रिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुनाव के नामांकन के पहले दिन चार फॉर्म खरीदे गए:एक भी नहीं हुआ नामांकन, 6 नवम्बर दोपहर तीन बजे तक चलेगी प्रक्रिया

चुनाव के नामांकन के पहले दिन चार फॉर्म खरीदे गए:एक भी नहीं हुआ नामांकन, 6 नवम्बर दोपहर तीन बजे तक चलेगी प्रक्रिया

खेतड़ी : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चार फॉर्म खरीदे गए, लेकिन तीन बजे तक एक भी जमा नहीं हो पाया है।

रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया तय तिथि के अनुसार शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्यालय में अलग से डेस्क लगाकर कर्मचारी को तैनात किए गए है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चार फॉर्म खरीदे गए हैं। इनमें से दो फॉर्म वर्तमान खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीष गुर्जर ने लिए हैं, जबकि दो फॉर्म खेतड़ी के वार्ड 25 निवासी सत्यनारायण कुमावत ने निर्दलीय के रूप में लिए हैं। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कोई भी फॉर्म जमा नहीं हो पाया है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस की टिकट वितरण नहीं होने के कारण अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बता दें, आगामी 6 नवम्बर सोमवार तक नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार 7 नवम्बर को होगी। जिसके बाद 8 व 9 नवम्बर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों की अन्तिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

Related Articles