केरल ब्लास्ट : केरल धमाके मामले में एक संदिग्ध ने किया आत्मसमर्पण, कहा- यह मैंने ही किया; पुलिस जांच में जुटी
केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे ज़मरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 52 लोगों का इलाज चल रहा है।

Kerala Serial Blast Accused Reached Police Station Take Responsibility : केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण ब्लास्ट हुआ। इसमें एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है। उसका दावा है कि यह उसी ने किया है। उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है। वह खुद को ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ समूह का सदस्य बता रहा है। आत्मसमर्पण करते हुए उसने कलामासेरी में ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून एवं व्यवस्था एमआर अजित कुमार ने बताया कि विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उस व्यक्ति ने कोडकारा थाने में सुबह में आत्मसमर्पण किया और दावा किया कि उसने ही विस्फोट को अंजाम दिया। हम फिलहाल इसकी जांच कर रहे हैं। हम उसके दावों और घटना को अंजाम देने के लिए बताए गए कारणों की भी जांच कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यक्ति ने खुद के यहोवा के साक्षी ईसाई धार्मिक समूह का अनुयायी होने का भी दावा किया है। इस समूह की स्थापना 19वीं शताब्दी में अमेरिका में हुई थी। इससे पहले प्रदेश पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहेब ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुए।
देश के इन राज्यों में भी अलर्ट जारी
केरल में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश के अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में खुफिया विभाग और नागरिक पुलिस को सभी इनपुट पर पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी हुआ है। यूपी के स्पेशल डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को खास निगरानी के अलर्ट जारी किए गए हैं।