[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शरद पूर्णिमा को खीर में खाने की दुर्लभ दवा लोगो को नि:शुल्क वितरित की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शरद पूर्णिमा को खीर में खाने की दुर्लभ दवा लोगो को नि:शुल्क वितरित की

डॉ. सपना ने बताया कि इस दवा के सेवन से दमा, श्वास, एलर्जी जैसे असाध्य रोग में बहुत राहत मिलती हैं।

झुंझुनूं : शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में शुक्रवार को खीर में मिलाकर खाने की आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया। डॉ. सपना ने बताया कि डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से इंदिरा नगर स्थित बीकानेर औषधालय में शिविर लगाकर दमा, श्वास, एलर्जी जैसे रोगों के लिए खीर में मिलाकर खाने वाली आयुर्वेदिक औषधी का वितरण किया गया।

इससे पहले मनोज दीवान, साजिद दीवान व ओमप्रकाश जांगिड़ ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान मंजू चौधरी, इरफान खान, गणेश बोहरा, अब्दुल जब्बार, इमरान फारुकी, अमित जांगिड, प्रवीण शर्मा, इमरान चौहान, बाबू भाई, आबिद, सूरज, पंकज, कपिल, सांवत सिंह, सरजीत सिंह, सुरेंद्र, सत्यवीर आदि मौजूद थे।

Related Articles