[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान दिवस पर सावर्जनिक अवकाश घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान दिवस पर सावर्जनिक अवकाश घोषित

मतदान दिवस पर सावर्जनिक अवकाश घोषित

झुंझुनूं : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 नवम्बर को राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा की गई है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने मतदान तिथि 25 नवम्बर (शनिवार) को झुंझुनू की समस्त सातों विधानसभा क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग के आदेश के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में सावर्जनिक अवकाश रहेगा, वहीं वित (मार्गोपाय) विभाग की अधिसूचना के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम के तहत अवकाश रहेगा तथा श्रम विभाग के आदेश के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र में स्थित निजी या सावर्जनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम, या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का संवैतनिक अवकाश देय होगा। इसके साथ ही ऎसे कामगार जो जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है उन्हे अपने मतदान क्षेत्र में मतदान दिवस का संवैतनिक अवकाश देय होगा।

Related Articles