[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहले बच्चों से करता था कुकर्म… फिर बहू के साथ की छेड़छाड़, बेटे की शिकायत पर ससुर हुआ गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़

पहले बच्चों से करता था कुकर्म… फिर बहू के साथ की छेड़छाड़, बेटे की शिकायत पर ससुर हुआ गिरफ्तार

father-in-law arrest Molestation case: यूपी के मेरठ एक ससुर पर उसकी बहू ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ससुर पर पूर्व में बच्चों से कुकर्म करने से जुड़े कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

Father-in-Law Arrest Molestation Case: यूपी पुलिस के सामने तेजी से रेप और छेड़छाड़ के मामलों के बीच यूपी के मेरठ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक ससुर पर उसकी बहू ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में आरोपी के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने जब आरोपी ससुर के खिलाफ अन्य पुराने खुलासे किए तो हर कोई हैरान हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ससुर के खिलाफ पहले भी बच्चों से कुकर्म से जुड़े कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

किचन में काम करने के दौरान ससुर ने बहू से की छेड़छाड़

पूरा मामला मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की ओर से थाने में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को वह अपने कमरे में सो रहा था और उसकी पत्नी घर के किचन में काम कर रही थी। इस दौरान उसका पिता यानी पत्नी का ससुर मौके का फायदा उठाकर बहू को कमरे में खींचकर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया।

शोर सुनकर पहुंचा बेटा तो पिता ने कर दिया हमला

पीड़ित के अनुसार, पिता की ओर से की जा रही इस हरकत के दौरान उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो वह मौके पर पहुंचा और पिता को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना का विरोध करने के बीच पिता-पुत्र में काफी खींचतान हुई, इसी बीच शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी पिता ने बेटे पर लाठी से हमला करते हुए उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पत्नी के साथ युवक लिसाड़ीगेट थाने आया और अपने पिता के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आसपास कई स्थानों पर दबिश देकर फरार आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इस घटना से पहले भी छेड़छाड़ की कई शिकायतें मिली हैं। इतना हीं नहीं, लिसाड़ीगेट व परतापुर पुलिस उसे बालकों के साथ कुकर्म करने के मामले में बीते दिनों जेल भी भेज चुकी हैं।

Related Articles