ट्रैप के 10 महीने बाद भी परिवादी का भुगतान नहीं:पंचायत समिति ने सिक्योरिटी गार्ड लगाने का ठेका दिया था, कलेक्टर को लिखा पत्र
ट्रैप के 10 महीने बाद भी परिवादी का भुगतान नहीं:पंचायत समिति ने सिक्योरिटी गार्ड लगाने का ठेका दिया था, कलेक्टर को लिखा पत्र
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पंचायत समिति में बिलों के भुगतान में रिश्वत लेने के मामले में 10 महीने बाद भी परिवादी की बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इसे लेकर परिवादी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें ग्राम पंचायतों में अटक रही बकाया राशि का भुगतान करवाने की मांग की है।
आर्यन सिक्योरिटी सर्विस को उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सिक्योरिटी गार्ड लगाने का ठेका दिया गया था। कंपनी के लगाए गए सिक्योरिटी गार्ड के मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाना था। ग्राम पंचायतों ने करीब दो साल तक भुगतान नहीं किया गया।
इसके अलावा कंपनी के मालिक भंवरपाल सिंह ने टंकी निर्माण, सड़क निर्माण जैसे कुछ अन्य निर्माण कार्य भी ग्राम पंचायतों में करवा दिए। परिवादी को समय पर भुगतान नहीं करने और भुगतान के बदले रिश्वत मांगने पर परिवादी भंवरपाल सिंह ने 22 अप्रैल 2022 को एसीबी सीकर कार्यालय में शिकायत दर दी। एसीबी ने कई बार सत्यापन कराने के बाद 20 जनवरी 2023 को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए प्रधान माया गुर्जर के देवर भोलाराम गुर्जर को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया था। टीम ने उसी दिन प्रधान माया गुर्जर और तत्कालीन बीडीओ बाबूलाल रेगर को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में प्रधान पति रामनिवास गुर्जर और जेटीए नरेंद्र जांगिड़ को भी आरोपी बनाया गया था। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई और सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है।
परिवादी भंवरपाल सिंह ने झुंझुनूं और नीमकाथाना कलेक्टर को पत्र भेजकर उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से बकाया राशि का भुगतान दिलाने की मांग की है।
झुंझुनूं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सिंह ने बताया कि प्रधान को ट्रैप कराने वाले मामले में भुगतान हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक क्यों नहीं हुआ इसकी जानकारी लेता हूं। कमेटी गठित की गई थी लेकिन उसने रिपोर्ट दी है या नहीं दी है मुझे याद नहीं है। पता करता हूं, अगर कंपनी का पेमेंट जायज है तो उसको भुगतान किया जाएगा।