स्टेट जीएसटी झुंझुनूं टीम की बड़ी कार्रवाई: तीन ट्रकों को 35 लाख की कर चोरी की आशंका में पकड़ा
स्टेट जीएसटी झुंझुनूं टीम की बड़ी कार्रवाई: पान मसाला, परचुन एवं मूंगफली परिवहन करते हुए तीन ट्रकों को 35 लाख की कर चोरी की आशंका में पकड़ा

झुंझुनूं : स्टेट जीएसटी झुंझुनूं की टीम ने कर चोरी की आशंका में 3 ट्रकों को पकड़ा है। तीनों ट्रकों में GST चोरी की बात सामने आई है। जांच के लिए ट्रकों को कर भवन में खड़ा किया है। ट्रकों में पान मसाला व परचुन एवं मूंगफली भरी हुई थी। दो ट्रक में मूंगफली एवं एक में परचुन व पान मशाला था। टीम ने दो ट्रक को उदयपुरवाटी बस स्टैण्ड़ व एक को चिड़ावा – पिलानी बाईपास पर पकड़ा है।
राज्य कर झुंझुनूं के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कर चोरी में लिप्त वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान टीम ने दो ट्रक कारी से श्रीमाधोपुर जा रहे मूंगफली व दिल्ली से सीकर जा रहे परचून एवं पान मसाला से भरे ट्रक की जांच की गई। जांच में टीम को तीनों ट्रकों में कर आशंका मिली है। जिन्हें जांच के कर भवन में खड़ा करवाया गया है।
ट्रकों में 35 लाख रुपए की कर चोरी की बात सामने आई है। राज्य कर झुंझुनूं के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि क्षेत्र में कर चोरी कर माल परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ आने वाले दिनों में और अधिक सख्त अभियान चलाया जाएगा।
कार्रवाई में आबाकारी टीम का भी सहयोग रहा। कार्रवाई के दौरान टीम में जिला नोडल ऑफिसर डॉ परवीन, राज्य कर अधिकारी अरूण गावडिय़ा शामिल थे।