बच्चे सीखेंगे साइबर सुरक्षा, शिक्षा विभाग ने सिलेबस जारी किया:झुंझुनूं जिले के 83 हजार से अधिक बच्चे होंगे लाभान्वित
बच्चे सीखेंगे साइबर सुरक्षा, शिक्षा विभाग ने सिलेबस जारी किया:झुंझुनूं जिले के 83 हजार से अधिक बच्चे होंगे लाभान्वित

झुंझुनूं : सरकारी स्कूल के बच्चे साइबर सुरक्षा का पाठ पढेंगे। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को साइबर सेफ्टी का पाठ पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसका सिलेबस जारी कर दिया है। विभाग ने सिलेबस तैयार करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था।
कमेटी ने बच्चों की शैक्षणिक क्षमता को देखते हुए सिलेबस तैयार किया है। झुंझुनूं जिले में 83 हजार से अधिक बच्चों को इसका पाठ पढ़ाया जाएगा। जिले में 325 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों और 12 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकों की हाल में नियुक्ति दी है। विभाग इनका जॉब प्रोफाइल तैयार कर रहा है। अब यह शिक्षक बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा का अध्ययन और साइबर सेफ्टी का ध्यान देंगे। साथ ही बच्चों को बताया जाएगा कि आधुनिक तकनीकी से किस प्रकार से सुरक्षित रहा जा सकता है।
साइबर सेफ्टी के तहत बच्चों को इंटरनेट उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बच्चों को इंटरनेट पर अपने पासवर्ड इस्तेमाल करने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलते समय ध्यान रखने वाली बातों को बताया जाएगा। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर अभिभावक और शिक्षक को सूचना करने के बारे में बताया जाएगा।