नीमकाथाना के शनि मंदिर और हिरामल मंदिर में चोरी:दान पात्र से नकदी और मशीनें उखाड़ ले गए, पीड़ित ने दर्ज कराया मामला

नीमकाथाना : नीमकाथाना के ग्रामीण इलाके आगवाड़ी के दो अलग-अलग मंदिरों को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने मंदिर में रखे सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया।
आगवाड़ी अंडरपास के पास बने शनि मंदिर को चोरों ने 17 अक्तूबर की देर रात को निशाना बना लिया। हंसराज ने बताया कि मंदिर के दो दान पात्र तोड़कर चोर बाहर डाल गए और करीब 1500 रुपए नकदी निकालकर ले गए। वहीं, चोर माइक मशीन भी उखाड़ कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।
इसके अलावा आगवाड़ी की ढाणी नमली में हिरामल मंदिर को भी चोरों ने निशाना बना लिया। चोर हीरामल मंदिर से 22,400 रुपए नगद और शंख, झालर, लोटा आदि पीतल के बर्तन ले गए। चोरी की घटना का पता तब चला जब हिरामल मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गोठिया भक्त आए तो ताले टूटे हुए मिले। सेवादार मंदन लाल ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई हैं।