‘बेटी चुनाव लड़ेगी तो प्रचार करना ही पड़ेगा’…कांग्रेस नेता के BJP के समर्थन की बात पर गर्माई राजनीति
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और भाजपा जुटी हुई हैं। दोनों पार्टियों का दावा है कि वे जीत हासिल करेंगी। कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है। भाजपा के सामने राजस्थान में सरकार बनाकर लोकसभा में भी जीत हासिल करना लक्ष्य है।

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा तेजी से प्रचार में जुटी हैं। दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। लेकिन इसी बीच पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा के बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। उनके बयान से निश्चित तौर पर कांग्रेस की चिंता बढ़नी तय है। मिर्धा ने भरे मंच से एलान किया है कि अगर ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, तो वे उनका प्रचार करेंगे।
भतीजी फाइट तो करे, वोट मांग ही लूंगा
मिर्धा ने कहा कि ज्योति उनकी भतीजी हैं और बेटी अगर फाइट करेंगी, तो वे उनका साथ देंगे। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने हाल में रिछपाल को तेजा कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था। ये बयान डेगाना में रिछपाल ने दिया है। बता दें कि कुछ ही समय पहले ज्योति बीजेपी में शामिल हुई हैं। इससे पहले वे कांग्रेस में थीं। मौजूदा समय में रिछपाल मिर्धा के बेटे विजय सिंह एमएलए हैं।
वे डेगाना से जीतकर आए हैं। अब फिर से रिछपाल अपने बेटे के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। लेकिन उनका बयान कहीं न कहीं कांग्रेस की चिंता बढ़ा रहा है। कांग्रेस के नेता राजस्थान में पार्टी की सरकार रिपीट होने के दावे कर रहे हैं। अब कांग्रेस के नेता ही बीजेपी के प्रचार की बातें करने लगे हैं। पहले राजस्थान में चर्चा ये भी चली थी कि विधायक विजय, रिछपाल मिर्धा भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वहीं, रिछपाल ने डेगाना में कहा कि उनके लिए पार्टी का बंधन कोई मायने नहीं रखता है। ज्योति मिर्धा उनकी बेटी है, वे सिर्फ जनता से ही किसी चीज की अनुमति लेंगे। अगर ज्योति असेंबली इलेक्शन लड़ती हैं, तो वे दो-चार दिन बीजेपी का प्रचार कर देंगे। लेकिन इसके लिए पहले जनता से भी परमिशन लेंगे।
इस दौरान जितने लोग रिछपाल मिर्धा की सभा में थे, हाथ उठाकर लोगों ने प्रचार की अनुमति देने का वायदा भी किया। वहीं, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रिछपाल मिर्धा ज्योति मिर्धा के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं।