[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan Election में सौदेबाजी, कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल, बोलीं- मुझे 4 खोके ऑफर हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan Election में सौदेबाजी, कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल, बोलीं- मुझे 4 खोके ऑफर हुए

Archana Sharma Vs Rajiv Arora: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पर टिकटों की सौदेबाजी करने के आरोप लगे हैं। एक टिकट के लिए 2 नेताओं के बीच लड़ाई है, जानिए मामला...

Archana Sharma Vs Rajiv Arora Election Ticket Dealing: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य में कांग्रेस के 2 दिग्गज नेताओं के बीच घमासान शुरू हो गया है। एक ने दूसरे पर विधानसभा सीट औरच चुनाव टिकट के लिए सौदेबाजी करने के आरोप लगाए हैं। यह लड़ाई जयपुर की मालवीय नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकीं अर्चना शर्मा और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ के बीच चल रही है। अर्चना ने राजीव पर भाजपा विधायक से मिलीभगत करके उन्हें हरवाने की साजिश रचने औरी 40 करोड़ में सीट की सौदेबाजी करने के आरोप लगाए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

2 महीने पुराने वीडियो पर अब बवाल हुआ

अर्चना का वीडियो एक करीब 2 महीने पुराना है, लेकिन यह अब वायरल हो रहा है। अर्चना एक कार्यक्रम के दौरान कहती दिखाई दे रही हैं कि मेरी ही पार्टी के कुछ लोग मेरे ही खिलाफ साजिश रच रहे हैं। 40 करोड़ में डील हुई है, लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं, सब पता चल जाता है। यह वीडियो उस समय वायरल हो रहा है, जब अर्चना शर्मा मालवीय नगर सीट से फिर से चुनाव टिकट पाने का प्रयास कर रहीं हैं। इसी सीट से कांग्रेस के राजीव अरोड़ा भी टिकट की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन पर इस सीट के लिए डील करने के आरोप अर्चना ने लगाए हैं। वहीं राजीव अरोड़ा ने भी अर्चना के इस आरोप का जवाब दिया है।

राजीव अरोड़ा ने अर्चना को यह जवाब दिया

कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करके अर्चना के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि 2 बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना मालवीय नगर से कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। मालवीय नगर विधानसभा की जनता साक्षी है कि आरोप लगाने वाली स्वघोषित प्रत्याशी के स्तर की निम्नता पर कोई और नहीं उतर सकता। लोग बताते हैं कि क्षेत्र के आम लोगों से मकान के पट्टे के नाम पर पैसे वसूले गए हैं। राजनीति से पैसा बनाने की जुगत लगाई गई है। ऐसे लोग जब किसी और पर निराधार और पूर्णतः झूठा आरोप लगाए तो यह खुद अपने मुंह पर थूकने की तरह है। मैंने पहले भी कहा था कि ऐसा कोई आरोप मुझ पर सिद्ध करते हो तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, अगर आप सिद्ध नहीं कर पाईं, तब आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

Related Articles