[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में चुनाव को लेकर 1000 लोगों को किया पाबंद:143 लाइसेंस के हथियार हुए जमा, क्षेत्र में 79 मतदान केंद्र संवेदनशील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में चुनाव को लेकर 1000 लोगों को किया पाबंद:143 लाइसेंस के हथियार हुए जमा, क्षेत्र में 79 मतदान केंद्र संवेदनशील

खेतड़ी में चुनाव को लेकर 1000 लोगों को किया पाबंद:143 लाइसेंस के हथियार हुए जमा, क्षेत्र में 79 मतदान केंद्र संवेदनशील

खेतड़ी : खेतड़ी सर्किल में चुनाव को लेकर करीब एक हजार लोगों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा लाइसेंसी 143 हथियारों को भी जमा करवाया गया है।

डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस और प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक करवाने के को लेकर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश एरिया हरियाणा सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते आपराधिक गतिविधियों को रोकने को लेकर पुलिस की ओर से हरियाणा सीमा पर विशेष रूप से सख्ती बरती जा रही है। हरियाणा सीमा से लगते गांवों में पुलिस की ओर से चेक पोस्ट लगाई गई है। इन चेक पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हरियाणा सीमा पर बनाई गई चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने के बाद ही क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

खेतड़ी सर्किल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो खेतड़ी थाने की ओर से 90 लोगों को पाबंद किया गया है, वहीं थाना क्षेत्र में 43 लोगों को लाइसेंसी हथियार मिले हुए थे, जिनको जमा कर लिया गया। मेहाडा थाने में 600 लोगों को पाबंद कर कर दिया गया, वहीं 500 लोगों को पाबंद करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 42 लाइसेंस हथियार भी जमा कर लिए गए हैं। खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में 32 लाइसेंस हथियार जमा हुए हैं तो बबाई थाना क्षेत्र में 190 लोगों को पाबंद कर 27 लाइसेंस हथियार जमा करवाए गए हैं।

पुलिस और प्रशासन की ओर से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 79 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, जिनका सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रूप से मूल्यांकन किया जा रहा है, जहां ऐतिहात के तौर पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को लेकर संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी, जिला कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

Related Articles