अवैध खनन पर वन विभाग टीम की कार्रवाई:दो डंपर जब्त, दोनों के चालक गिरफ्तार
अवैध खनन पर वन विभाग टीम की कार्रवाई:दो डंपर जब्त, दोनों के चालक गिरफ्तार

खेतड़ी : वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अल सुबह करोड़ों रुपए के अवैध खनन व्यापार को ध्वस्त कर दो चालकों को हिरासत में लिया है। इस दौरान अवैध खनन कर कर भरे गए दो डंपरों को जब्त किया है।
वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद से विभाग में अवैध खनन के खिलाफ बार-बार शिकायत पहुंच रही थी, जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष टीमों का गठन कर बीती रात कांकरिया वनखंड के गुढा पौंख इलाके में दबिश दी गई। इस दौरान डंपर लगाकर अवैध रूप से पहाड़ी में खनन करते पाए गए। जिस पर विभाग की टीमों ने अवैध खनन व्यापार को ध्वस्त कर अवैध खनन कर रहे रामदेव पुत्र सरदार राम गुर्जर और बंशीधर पुत्र मालाराम गुर्जर निवासी गुढा ढहर को डिटेन कर अवैध खनन करने के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर विभाग की टीमों ने उनको हिरासत में लेकर अवैध खनन कर भरे गए डंपरों को जब्त कर लिया गया।
रेंजर फगेड़िया ने बताया कि डीएफओ बीएल नेहरा के निर्देश पर अलग-अलग टीम का गठन कर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर दो जेसीबी मशीनों को अवैध खनन माफिया वन क्षेत्र से लेकर फरार हो गए । क्षेत्र मे खनन माफिया दाताराम उर्फ छोटू गुर्जर के लोग द्वारा भारी मात्रा में वन क्षेत्र में अवैध खनन करने की बात भी सामने आई है। जिस पर उच्च अधिकारियों ने छोटू गुर्जर को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा जल्द ही उसे हिरासत में लेकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी । खनन माफिया छोटू गुर्जर पर पहले भी वन अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज है।