जयपुर में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज:झोटवाड़ा से टिकट मांग रहे आशु सिंह सुरपुरा पर मामला दर्ज किया गया
जयपुर में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज:झोटवाड़ा से टिकट मांग रहे आशु सिंह सुरपुरा पर मामला दर्ज किया गया

झोटवाड़ा : विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे आशु सिंह सुरपुरा पर वैशाली नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। वैशाली नगर थाने के ही एक एएसआई इस केस की जांच कर रहे हैं।
सीआई वैशाली नगर ईश्वर चंद ने बताया- आचार संहिता लगने के बाद झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे नेता आशु सिंह और उनके समर्थकों ने बिना इजाजत के केसर बाग मैरिज गार्डन में आयोजन रखा। उसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इस बारे में जब आयोजकों से इजाजत होने की जानकारी मांगी गई। वे टालमटोल करने लगे। अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
आशु सिंह सुरपुरा के लिए एक कार्यकर्ता ने मंच से चुनाव जीतने तक जूते नहीं पहनने की शपथ ली
10 साल पहले आशु सिंह सुरपुरा झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि चुनाव हार गए थे। चर्चा थी कि इस बार उनको भारतीय जनता पार्टी टिकट देने का मन बना चुकी थी। इसे लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त थे। टिकट सांसद राज्यवर्धन सिंह को दिया गया है।