Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास जंग का असर तेल के दामों पर? जानें भारत में कैसे तय होती हैं पेट्रोल की कीमतें
Israel Hamas War Effect: सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास ने हमला कर दिया। इसके बाद पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड के दाम और बढ़ गए। यह कीमत पांच डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गईं।

Israel-Hamas War : इस्राइल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग अब भीषण रूप ले चुकी है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को गाजा से नेस्तनाबूद करने की कसम खाई है। दोनों ओर से हो रहे हमलों के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही आम जरूरत के चीजों के दाम बढ़ने की आशंका तेज हो गई है जिसमें पेट्रोल भी शामिल है।
इससे पहले रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भी कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल की कीमतें काफी बढ़ गई थीं। ऐसे में हमें जानना चाहिए कि इस्राइल-हमास लड़ाई के बाद तेल बाजार की स्थिति क्या है? इसका लड़ाई पर क्या असर हो रहा है? कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा? कौन तय करता है कीमत?