अलीपुर में मनाई डॉ.अब्दुल कलाम की जयंती:पंचायत मुख्यालय पर मिसाइल मैन को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
अलीपुर में मनाई डॉ.अब्दुल कलाम की जयंती:पंचायत मुख्यालय पर मिसाइल मैन को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

अलीपुर : महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती अलीपुर में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनाई गई। मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सुबेदार संतकुमार भांबू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रहित में दिए गए उनके योगदान को सराहा तथा प्रत्येक भारतीय नागरिक को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। जिला कांग्रेस सचिव सुभाष भांबू ने बताया कि डॉ. कलाम ने जीवन के संघर्षों से ऊपर उठ कर अपनी योग्यता से देश को गौरवान्वित किया। विपरीत हालात में भी देश को न्यूक्लियर पावर बनाने में डॉ. कलाम के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सुभाष भाम्बू अलीपुर, मंडल कांग्रेस उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, कांग्रेस ग्राम पंचायत प्रमुख हवलदार चौधरी, नाहर सिंह भाम्बू, चौधरी इंद्राज सिंह, जिले सिंह, धर्मपाल फोगाट, वार्ड पंच सत्यवीर मेघवाल, महेश शर्मा, अशोक पारीक, डॉ. रामानंद, राजेश चाहर लुटू, समाजसेवी रामस्वरूप डूडी, सुमित स्वामी सहित अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।