[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पॉलिटिशियन की हत्या करने आए शार्प शूटर गिरफ्तार:अजमेर में बिजनेसमैन और हिस्ट्रीशीटर भी था निशाने पर; 300 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे में 200 घर खंगाले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पॉलिटिशियन की हत्या करने आए शार्प शूटर गिरफ्तार:अजमेर में बिजनेसमैन और हिस्ट्रीशीटर भी था निशाने पर; 300 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे में 200 घर खंगाले

पॉलिटिशियन की हत्या करने आए शार्प शूटर गिरफ्तार:अजमेर में बिजनेसमैन और हिस्ट्रीशीटर भी था निशाने पर; 300 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे में 200 घर खंगाले

अजमेर : पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन और एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए 4 शार्प शूटर्स को पुलिस ने शुक्रवार देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। करीब 300 पुलिसकर्मियों ने 200 मकानों की 7 घंटे तक तलाशी ली। इससे पहले पूरे एरिया को घेर लिया गया। अचानक पुलिस पहुंची तो लोग घरों की छतों पर चढ़कर पूरा माजरा समझने की कोशिश करते रहे। मामला अजमेर के कुंदन नगर इलाके का है।

चारों बदमाश भरतपुर के रहने वाले हैं और 2 हफ्तों से अजमेर के कुंदन नगर में एक मकान में रह रहे थे।
चारों बदमाश भरतपुर के रहने वाले हैं और 2 हफ्तों से अजमेर के कुंदन नगर में एक मकान में रह रहे थे।

पहले की नाकाबंदी फिर पकड़ा

अजमेर सिटी एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भरतपुर से आए बदमाश यहां किराए के मकान में रुके हुए हैं। वे यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से पुलिस को इनपुट मिला कि ये शार्प शूटर भरतपुर से बुलाए गए हैं और अजमेर के एक बिजनेसमैन, एक पॉलिटिशियन और हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा की हत्या की फिराक में हैं।

इलाके में पुलिसकर्मी जीपों में भरकर पहुंचे तो लोग भी सकते में आ गए। कार्रवाई करीब 7 से लेकर देर रात 2 बजे तक चली।
इलाके में पुलिसकर्मी जीपों में भरकर पहुंचे तो लोग भी सकते में आ गए। कार्रवाई करीब 7 से लेकर देर रात 2 बजे तक चली।

सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम 7 बजे सिटी के 9 थानों के थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस लाइन के जाब्ते और स्पेशल पुलिस के साथ मिलकर कुंदन नगर इलाके के चारों तरफ नाकाबंदी की गई। बाद में डोर टू डोर सर्च अभियान चलाया गया। देर रात 2 बजे कार्रवाई करते हुए कपिल कुमार (28) विजय उर्फ विक्की उर्फ पण्डित (20) सौरभ (20) अभिषेक (20) जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया।

एसपी चुनाराम जाट के आदेश पर पूरे इलाके को घेरा गया था। इसके बाद कार्रवाई की गई। ताकि भनक लगने पर बदमाश भाग ना पाएं।
एसपी चुनाराम जाट के आदेश पर पूरे इलाके को घेरा गया था। इसके बाद कार्रवाई की गई। ताकि भनक लगने पर बदमाश भाग ना पाएं।

एक मास्टरमाइंड को हैदराबाद से पकड़ा

पुलिस ने इनके पास से 7 पिस्टल व 82 कारतूस बरामद किए हैं। शनिवार को पूछताछ के दौरान सामने आया कि वरूण चौधरी व आकाश सोनी इस काम के लिए आरोपियों को 10 लाख देने वाले थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्हें एक पॉलिटिशियन, एक ज्वेलर और हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा की हत्या के लिए बुलाया गया था।

पुलिस ने बताया कि इसमें आकाश सोनी को गुरुवार को ही हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि वरुण फरार है। आकाश ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया से व्यापारियों को धमकी भरी पोस्ट लिखी थी।

पुलिस ने इन शार्प शूटर्स के पास से 7 पिस्टल व 82 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने इन शार्प शूटर्स के पास से 7 पिस्टल व 82 कारतूस बरामद किए हैं।

एक पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने का प्लान वरुण चौधरी और आकाश सोनी ने बनाया था। पूछताछ में सामने आया कि ये शूटर्स आकाश के साथ करीब 4 दिन पहले तीनों टारगेट की रेकी भी कर चुके थे। जिसके बाद आरोपी आकाश हैदराबाद भाग गया था। वह पुलिस को गुमराह करना चाहता था।

लेकिन, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद वह पकड़ा गया। उसने सोशल मीडिया पर अजमेर के व्यापारियों को धमकी दी थी। इधर शुक्रवार को पकड़े गए चारों बदमाशों ने भी आकाश सोनी का नाम लिया था।

आकाश सोनी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।
आकाश सोनी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

मामा की हत्या का बदला लेना चाहता था वरुण

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि संजय मीणा की हत्या का वरुण चौधरी ने बनाया था। वह अपने मामा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेना चाहता था। संजय मीणा ने हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र चौधरी की हत्या को अंजाम दिया था। जिस पर धर्मेन्द्र चौधरी के भतीजे वरुण चौधरी ने इसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची।

इसी मकान में दबिश देकर पुलिस ने चारों बदमाशों को पकड़ा।
इसी मकान में दबिश देकर पुलिस ने चारों बदमाशों को पकड़ा।

इसके लिए चंद्रशेखर नाम के व्यक्ति के मकान में अमन दिवाकर उर्फ पण्डित व आकाश सोनी के सहयोग से कुन्दन नगर अजमेर में रुकवाया था। अमन भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इससे पहले वरुण के ठिकानों पर दबिश देकर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसे पहले ही भनक गई और वह भाग गया।

ये है मामला

पुलिस को सूचना मिली कि कुंदन नगर इलाके में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए देर रात ही सशस्त्र पुलिस की एक बड़ी टीम गठित की जिसमें शहर के सभी उप अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी और स्पेशल टीम को शामिल किया। इलाके की घेराबंदी कर करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 200 मकान की डोर टू डोर तलाशी की गई और इन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

Related Articles