Ajmer Dargah: इस्राइल-फिलिस्तीन जंग खत्म होने की दुआ मांगी; सरवर चिश्ती बोले-अल अक्सा आस्था का सबसे बड़ा केंद्र
अंजुमन के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने कहा कि फिलिस्तीन में स्थित अल अक्सा मस्जिद दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। इस्राइल और फिलिस्तीन जंग से आम नागरिकों की जान जा रही है। ऐसे में अजमेर दरगाह में लोगों की सलमाती के लिए विशेष दुआ का आयोजन किया गया।

अजमेर : फिलिस्तीन के इस्राइल पर रॉकेट दागने के बाद दोनों देशों के बीच जंग शुरू हो गई। इस जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस्राइल लगातार फिलिस्तीन पर हमला कर रहा है। इन हमलों से फिलिस्तीन को काफी नुकसान हो रहा है। फिलिस्तीन की मस्जिद अल अक्सा को बचाने के लिए कई देशों में रह रहे मुस्लिम समाज के लोग आवाज उठा रहे हैं। शुक्रवार को अजमेर शरीफ दरगाह में फिलिस्तीन में जल्द अमन शांति कायम होने की दुआ की गई। सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहम अतुल्लाह अलैहि की दरगाह में इस जंग के जल्द खत्म होने की दुआ मांगी गई।
अजमेर दरगाह के खादिमों की अंजुमन सैय्यद जादगान के तत्वावधान में जुमे की नमाज के बाद दरगाह के आहता नूर परिसर में ये दुआ का जलसा रखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने फिलिस्तीन में जल्द अमन शांति की दुआ की।