[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा के नासिर हुसैन को राजस्थान मदरसा कमेटी झुंझुनूं का सह संयोजक बनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीगोठड़ाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोठड़ा के नासिर हुसैन को राजस्थान मदरसा कमेटी झुंझुनूं का सह संयोजक बनाया गया

गोठड़ा : गोठड़ा निवासी नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल रशीद को मदरसा कमेटी जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया। नासिर हुसैन को राजस्थान मदरबोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार ने यह जिम्मेदारी सौंपी। नासिर हुसैन काफी वर्षो से सक्रिय व सामाजिक कार्यों में अपनी भागीरदारी निभाते आये है।

नासिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड में संचालित मदरसों का पंजीकृत करवाने व पंजीकृत मदरसों को क्रमोन्नत करवाने तथा जिलें में संचालित पंजीकृत मदरसों का बोर्ड से तालमेल करने व पंजीकृत मदरसों के विकास हेतु योजना / नीति तैयार करने के लिए झुंझुनू में जिला स्तरीय मदरसा कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। चेयरमैन मदरसा बोर्ड राज्यमंत्री एम.डी.चोपदार ने नासिर हुसैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles