अवैध संबंधों के शक में पत्नी हत्या:पत्थर से सिर पर हमला कर चुन्नी से गला दबाया, गुमराह करने के लिए रची झूठी साजिश
अवैध संबंधों के शक में पत्नी हत्या:पत्थर से सिर पर हमला कर चुन्नी से गला दबाया, गुमराह करने के लिए रची झूठी साजिश

नीमकाथाना : नीमकाथाना में चार दिन पहले गोड़ावास रेलवे ट्रैक पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। अवैध संबंधों के शक क चलते पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घर से हॉस्पिटल मे दिखाने के बहाने लाकर रास्ते में पहले पत्थर से सिर पर कई वार किए, इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के हाथ-पैर बांधकर मौके पर ही पड़ा रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी सुनाई, लेकिन शर्ट में खून में सनी हुई थी इससे शक की सुई शुरू से ही पति पर थी। सख्ती से पूछताछ करने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
इस तरफ दिया वारदात को अंजाम
कोतवाली थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि 6 अक्टूबर को रमेश दास अपनी पत्नी शीला देवी को उसके कंधे के दर्द की दवाई दिलवाने के लिए नीमकाथाना जिला अस्पताल में बहाना बनाकर लेकर आ रहा था। रेलवे स्टेशन की तरफ लेकर गया। काफी समय तक अपनी पत्नी शीला को साथ लेकर इधर-उधर घूमकर अंधेरा होने का इंतजार करने लगा। 6 अक्टूबर को शाम करीब 7:30 बजे अंधेरा होने पर रमेश दास अपनी पत्नी को नीमकाथाना रेलवे स्टेशन से गोडावास अण्डरपास की तरफ पैदल ही लेकर गया। जहां आस-पास सुनसान इलाका व झाड़ियां होने से रमेश दास ने अपनी पत्नी शीला के चेहरे व ललाट पर नुकीले पत्थर से वार कर उसे घायल कर दिया। नीचे झाड़ियों में पटककर शीला ने गले में पहनी हुई चुन्नी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटनास्थल पर किसी व्यक्ति के आने की आहट होने पर रमेश दास ने अपने तोलिये को फाड़कर उससे अपने दोनों पैर बांध लिए और दोनों हाथों में तोलिया लपेट लिया और जमीन पर लेट गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने यह घटनाक्रम देखकर थाने पर सूचना दी। रमेश दास ने अपनी पत्नी की पूरी प्लानिंग से निर्मम हत्या करके पुलिस को गुमराह करने और अपने आप को हत्या के आरोप से बचाने के लिए खुद ने ही अपने हाथ पैर बांधने की कहानी रची।
दो पत्नीयों के साथ रहता था
पुलिस ने बताया कि रमेशदास पुत्र चमक लाल दास निवासी बुद्धनगर पोस्ट भरतखण्ड जिला खगरिया बिहार की शादी शीला देवी के साथ लगभग 20 साल पहले हुई थी। शीला के तीन बच्चे हैं। शीला का पति रमेश दास नीमकाथाना में ही मजदूरी करता है।
रमेश ने दूसरी शादी भी कर रखी है, जिसे वह अपने साथ रखता है। इसी वजह से रमेश दास व उसकी पत्नि शीला देवी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। वहीं, रमेश दास अपनी पत्नी शीला देवी पर किसी दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध होने को लेकर भी शक करता था।
आरोपी रमेश दास अपनी दोनों पत्नीयों को गांव में रखता था। पिछले करीब 18 सितम्बर को गांव से शीला को नीमकाथाना लेकर आया था। रमेश दास ने गृह कलेश व अवैध संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी शीला देवी को मारने की योजना बनाई।
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने मामले की गंभीरता से लेते हुए सनसनीखेज हत्या की वारदात का त्वरित खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। मोबाइल फोरेंसिक टीम सीकर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई गई। घटनास्थल से वारदात के संबंध में साक्ष्य जुटाए गये। गठित टीम ने मृतक महिला शीला देवी के पति रमेश दास से घटना संदिग्ध प्रतीत होने से विभिन्न मनोवैज्ञानिक तरीकों से गहनता से घटना के बारे में पूछताछ की गई और उसकी पारिवारिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से जानकारी जुटाई गई।