[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवती को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाला पकड़ा:फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर ब्लैकमेल किया था, 6 महीने से था फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवती को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाला पकड़ा:फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर ब्लैकमेल किया था, 6 महीने से था फरार

युवती को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाला पकड़ा:फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर ब्लैकमेल किया था, 6 महीने से था फरार

जोधपुर : जोधपुर मे एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस आईडी से अश्लील फोटो वायरल कर दी। इस बात से वही लड़की अवसाद में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। इस वारदात के बाद सही आरोपी फरार हो गया, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 10000 का इनाम भी घोषित किया।

रविवार को आखिरकार रातानाडा थाना पुलिस ने इस शातिर को जोधपुर के शिकारगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रातानाड़ा थाना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि 3 मार्च 2023 को रातानाड़ा के सब्जी मंडी क्षेत्र के रहने वाले जेदुलाल पुत्र गोरधन राम निवासी न्यू प्रजापत कॉलोनी सब्जी मण्डी पुलिस थाना रातानाड़ा जोधपुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया- मेरी पोती टीना प्रजापत उर्फ फूला की फेंक इन्टाग्राम आई.डी. बनाकर उस पर अभद्र कमेन्ट किए गए। जिससे टीना ने मानसिक अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। जिस पर प्रकरण संख्या 80 / 2023 धारा 306 भादस में दर्ज किया गया। भंवर सिंह सब अधिकारी ने अनुसंधान किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शातिर आरोपी ने और भी कई फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई है और इसी तरह के अश्लील कंटेंट वायरल करता है और युवतियों को फंसाता है।

पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मनोहर प्रजापत के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया और उसकी तलाश शुरू की। लेकिन अपराधी साथी प्रवृत्ति का था और बार-बार अपना स्थान बदल रहा था वह मोबाइल भी नहीं रखता था जिससे कि उसका डेटा बेस भी ट्रेस नहीं किया जा सकता था।

इस आरोपी के लगातार 6 महीने से भी ज्यादा समय तक हाथ नहीं आने पर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने 10000 का इनाम भी घोषित किया था। इसके बाद डीसीपी अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी दीपचन्द के सुपरविजन में नरेश कुमार मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर पूर्व के द्वारा भंवरसिंह उनि के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा आरोपी के नजदीकी सम्पर्क सूत्रों से विशेष जानकारी प्राप्त की गई। तकनीकी डेटा बेस तैयार किया गया। एक सुत्र से सूचना मिली कि आरोपी मनोहर प्रजापत शिकारगढ़ मिनी मार्केट आया हुआ है, जिस पर गठित टीम द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस शातिर अपराधी से आगे अन्य मामलों की भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles