करंट लगने से युवक-युवती के जिंदा जलने का मामला:दो गांवों के ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठे, परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग
करंट लगने से युवक-युवती के जिंदा जलने का मामला:दो गांवों के ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठे, परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के चितोसा के पास करंट लगने से युवक-युवती के जिंदा जलने के मामले में अब ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को दोनों गांवों के ग्रामीण थाने में धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी नहीं देने तक युवक-युवती के शव को नहीं उठाने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो परिवारों के एक युवती व युवक जिंदा जलकर काल ग्रास बन गए। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रभावित करवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस बिजली सप्लाई से यह हादसा हुआ है, वह लाइन एक कुएं पर जा रही है। जिसका पिछले 10 साल से कनेक्शन कटा हुआ है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग ने लाइन को हटाया नहीं गया। वहीं लटकते तारों को लेकर ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी बिजली विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी बदौलत प्रवीण व रवीना ने अपनी जान गंवानी पड़ी है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रवीण सिंह निवासी चितोसा व रविना निवासी पुहानियां दोनों के परिवारों में होनहार थे। दोनों ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे जो भविष्य में अपने परिवार का सहारा बनने वाले थे। बिजली विभाग का यदि बिल नहीं चुकाया जाए तो विभाग कनेक्शन काटने की तैयारी करने लग जाता, जबकि इस हादसे को लेकर बिजली विभाग बिल्कुल भी हरकत में नहीं आ रहा है।
इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा व दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी नौकरी देने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं माने जाएंगी तब तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
घटना की सूचना पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व प्रधान नीता यादव, बुहाना बार अध्यक्ष गुलशन डांगी, एसडीएम सुनील चौहान भी सिंघाना थाने में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की मांगों को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अशोक सिंह, राहुल, नरेन्द्र, हेमराज, अखलेश, लीलाधर, डॉ.जगबीर यादव, योगेन्द्र, संजय, शिव कुमार, अजय सिंह, मुंशी सिंह, अमीलाल, सतीश, मालाराम, नफेसिह, बिल्लू, सजन, उमराव, जगदीश सहित पुहानियां व चितौसा के अनेक ग्रामीण मौजूद थे।