गांधी जयंती पर सद्भावना दौड़:सर्वधर्म के धर्मगुरू ने प्रार्थना की, गांधी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया
गांधी जयंती पर सद्भावना दौड़:सर्वधर्म के धर्मगुरू ने प्रार्थना की, गांधी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया

झुंझुनूं : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर झुंझुनूं में सोमवार सुबह सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। गांधी पार्क में सद्भावना सभा हुई। इससे पहले सद्भावना दौड़ स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू हुई।
जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो मण्डावा, कलेक्ट्रेट सर्किल से एक नंबर रोड़ होते हुए गांधी पार्क पर संपन्न हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभागियों को शपथ भी दिलवाई गई।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कृत किया गया। उसके बाद जिला कलेक्टर खुशाल यादव, एसपी श्यामसिंह, सीईओ जवाहर चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विप्लव न्योला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो अनीश खान, PRO हिमांशु सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूया, सीएमचओ राजकुमार डांगी, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढ़ाका समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व स्काउट गाइड ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
उसके बाद गांधी दर्शन जीवन समिति की ओर से गांधी पार्क में सर्वधर्म समभाव प्रार्थना की सभा हुई जिसमें विभिन्न धर्मगुरुओं ने सर्वधर्म समभाव के लिए प्रार्थना कर गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान गांधी दर्शन जीवन समिति के मुरारी सैनी, उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, खेल अधिकारी राजेश ओला, अल्पसंख्यक अधिकारी अनीस खान, हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी, पूर्व पार्षद जाहिद खोखर समेत, स्काउट गाइड व सर्वधर्म के लोग मौजूद रहे।