[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा हाल का विधायक ने किया शिलान्यास:15 लाख रुपए की लागत से होगा कार्य, कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी में कार्य करने का किया आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा हाल का विधायक ने किया शिलान्यास:15 लाख रुपए की लागत से होगा कार्य, कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी में कार्य करने का किया आह्वान

मदरसा हाल का विधायक ने किया शिलान्यास:15 लाख रुपए की लागत से होगा कार्य, कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी में कार्य करने का किया आह्वान

पपुरना : खेतड़ी के पपुरना गांव में शनिवार को मदरसा हाल के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, वशिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच जगदीश, अब्दुल गफ्फार खान थे, जबकि अध्यक्षता गोकुल सिंह निर्वाण ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मदरसा हाल का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के हितों को लेकर बेहतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए राज्य सरकार की और से अनेक कदम उठाए गए हैं। आने वाले समय में इसी भाईचारे की भावना से प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के लिए मुख्य सूत्र होता है, प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर पार्टी की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। खेतड़ी में राज्य सरकार की ओर से बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन का विस्तार होने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी बढ़ावा मिलेगा। खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जहां पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी। आमजन को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 933 करोड रुपए की लागत से कुंभाराम नहर योजना का पानी क्षेत्र में लाया गया और राज्य सरकार के हर घर जल योजना भी लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ सिंह ने पपुरना में काली पहाड़ी रोड पर विधायक कोष से 10 लाख रुपए की लागत से बने अंबेडकर भवन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर संजय देव गुर्जर, राजेंद्र सरोलिया, प्रवीण महंत, संदल खान, गफार खान, सूबेदार जमील, मौलाना ईशान, हमीद कुरेशी, पीतराम, जगदीश गुर्जर, मोहम्मद रफीक, शाकिर खान, इंदू खान, इरफान, शहाबुद्दीन, लाल राणा, दुर्गा प्रसाद, बलदेव, रतन कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles