बिजली लाइन ठीक करते समय लगा करंट, मौत:ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग, बिजली विभाग में ठेके पर करता था काम
बिजली लाइन ठीक करते समय लगा करंट, मौत:ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग, बिजली विभाग में ठेके पर करता था काम

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई के पास बिजली सप्लाई लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण मंगलवार को राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए।
पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि कालोटा का रहने वाला रोहिताश (40) पुत्र सोहनलाल बिजली विभाग में ठेका कंपनी में काम करता था, वह सोमवार शाम को मंडाणा में 11 केवी लाइन में फाल्ट आने पर बिजली सप्लाई को ठीक करने के लिए गया था। इस दौरान अचानक लाइन में करंट आने से वह झुलस कर नीचे गिर गया। करंट लगने से घायल रोहिताश को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर मंगलवार को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के सामने ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते रोहिताश हादसे का शिकार हुआ है। उसके परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा और उसके बेटे को नौकरी देने की मांग की। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के एईएन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइए का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि रोहिताश अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। इसके दो लड़के और एक लड़की है। बड़ा लड़का सुरेश सेना की तैयारी कर रहा है तो दूसरा बेटा सुनील और बेटी सुनीता पढ़ाई करते हैं। ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर पूर्व विधायक हजारी लाल गुर्जर, जिला पार्षद हीरालाल, रामनिवास, शीशराम सरपंच ककराना, पवन कुमार, शीशराम दौरता, श्रीराम दौराता, झाबरमल खटाना, शंकरलाल, नरेश जांगिड़, हनुमान प्रसाद, रामवतार सैनी, अशोक, महावीर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।