शक्ति धीरा मंदिर में चोरों ने बोला धावा, VIDEO:दो नकाबपोश चोरों ने तोड़ा दानपात्र, हजारों की नगदी लेकर हुए फरार
मंदिर में इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। चोर दान पात्र को ही उठा कर ले जाते हैं। दूसरी जगह उसका ताला तोड़कर पैसे निकाल कर उसे वहीं डालकर चले जाते हैं। इसकी उन्होंने थोई थाने में रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नीमकाथाना : नीमकाथाना में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते नजर जा रहे हैं। चोरों ने शक्ति धीरा माता मंदिर से हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना नीमकाथाना जिले के थोई कस्बे में रविवार रात 3 बजे की हैं।
जानकारी के अनुसार थोई रुपपुरा रोड पर स्थित शक्ति धीरा माता मंदिर में दान पत्र को दो चोरों ने तोड़कर हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरों के द्वारा चोरी की वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर नकाबपोश चोर मंदिर में शॉल ओढ़कर अंदर घुसे और दान पत्र को तोड़कर दान पत्र में रखें हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं अन्य कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे देसी घी को भी चुराकर ले जाते दिखे।

चोरी की घटना का पता सुबह मंदिर पुजारी के आने के बाद चला। जिसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और आसपास के लोगों को दी। सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चोरी की सूचना थोई थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर परिसर में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश जताया और ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।
चौथी बार हुई मंदिर में चोरी
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीकिशन लील ने बताया कि मंदिर में इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। चोर दान पात्र को ही उठा कर ले जाते हैं। दूसरी जगह उसका ताला तोड़कर पैसे निकाल कर उसे वहीं डालकर चले जाते हैं। इसकी उन्होंने थोई थाने में रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थानाधिकारी सुभाष शर्मा का कहना है कि मंदिर में चोरी हुई है। उसकी रिपोर्ट सोमवार को दर्ज कर ली गई है। मौके पर जाकर घटना स्थल की जांच की गई। बाइक पर दो लोग थे। सीसीटीवी फुटेज भी ले लिए हैं। चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।