कोचिंग स्टूडेंट को किया मोटिवेट:जिला कलेक्टर बोले- मेहनत व अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है
सकारात्मक सोच व नए विचारों के साथ तैयारी करनी चाहिए। लक्ष्य पर स्पष्ट नजर होनी चाहिए। कड़ी मेहनत व अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है
झुंझुनूं : झुंझुनूं में अल्पसंख्यक विभाग की ओर से सोमवार को मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने कार्यालय में संचालित निःशुल्क कोचिंग के विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच दी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच व नए विचारों के साथ तैयारी करनी चाहिए। लक्ष्य पर स्पष्ट नजर होनी चाहिए। कड़ी मेहनत व अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है। इसके कमिश्नर शौकत अली खान, चीफ इंजीनियर अख्तर हुसैन, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला, सामाजिक कल्याण विभाग के उप निदेशक अशफाक खान व घनश्याम पारीक ने विद्यार्थियों मोटिवेट किया।
जिला कलेक्टर ने कहा- सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़ संकल्प लें और लगातार प्रयास करते रहते हैं। एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।
इस दौरान विभाग की ओर से सिविल सेवाओं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित निःशुल्क कोचिंग के लिए सहयोग करने पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने पर छात्रा आयना खान, तरन्नुम व अलीजा को प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस व जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने आए अतिथियों को स्वागत किया। इस दौरान मुबारिक अली, मतलुब चायल, अनवार खान, सफी मोहम्मद खान, उमर कुरैशी, इकराम अली, घनश्याम पारीक व करम इलाही आदि भामाशाहों का सम्मान किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1970047


