[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चयनित 45 छात्र-छात्राओं को दी पांच लाख रुपए की छात्रवृत्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

चयनित 45 छात्र-छात्राओं को दी पांच लाख रुपए की छात्रवृत्ति

चयनित 45 छात्र-छात्राओं को दी पांच लाख रुपए की छात्रवृत्ति

झुंझुनूं : सामाजिक संस्था एफर्ट्स ने रविवार को अंबेडकर भवन में चौथा स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले चयनित 45 छात्र-छात्राओं को करीब 5 लाख रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की। समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा थे। अध्यक्षता डॉ. सीताराम महरिया ने की।

विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक देवठिया, डॉ. महेंद्र सानेल, प्रकाश, मुकेश, सुनीता तानेनिया, पूजा पातूसरी थी। अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर तैयार करने से कैरियर आसानी से बना सकते है। हर क्षेत्र में गहन अध्ययन कर अपनी काबिलियत को साबित करना चाहिए और संस्था द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप का सदुपयोग कर जीवन में सफलता प्राप्त करनी चाहिए।

एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य सीताराम बास बुडाना व मानेश्वर सिरोवा ने बताया कि संस्था के चौथे स्थापना दिवस पर नौंवा चेक वितरण समारोह किया। अमरसिंह नारनोलिया व डॉ. सुरेश शिला ने बताया समारोह के दौरान अध्यापक लेवल प्रथम में चयन होने पर पातूसरी की पूजा का सम्मान किया गया। समारोह के बाद अंबेडकर भवन से पातूसरी तक विजय जुलूस निकाला गया।

डॉ. महेश सरोवा, नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला, डॉ. अरविंद नारनोलिया, डॉ. राकेश माहिच, पंकज सिरोवा, इंद्राज सिंह भूरिया, राकेश तूनवाल, सुनीता भूरिया, संजय नारनोलिया, रवि सिरोवा, संदीप टंडन, गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया, लेखराज उतरासर, रोहिताश , डॉ. ममता, राजेश हरिपुरा, महेश जसरापुर, अनिल बेसरवाल, मीरा, सोनू, संजू, प्रियंका आदि मौजूद थे।

Related Articles