[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सत्संगियों का हमला: चीन की सेना की तरह कंटीले हथियारों का इस्तेमाल… बुलडोजर के सामने अड़े, न तोड़ने दिया गेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सत्संगियों का हमला: चीन की सेना की तरह कंटीले हथियारों का इस्तेमाल… बुलडोजर के सामने अड़े, न तोड़ने दिया गेट

आगरा में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर राधास्वामी सत्संग सभा के सत्संगियों ने हमला बोल दिया। सत्संगियों ने चारों तरफ से पुलिस को घेरकर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए। इसमें सीओ और कई पुलिसकर्मी समेत 40 लोग घायल हो गए। बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त कर दिए। हमलावर कंटीले हथियार लेकर आए थे।

आगरा : आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जा कर बनाए गेट को रविवार की शाम तीसरी बार हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने हमला बोल दिया। पुलिस को चारों ओर से घेरकर पथराव किया, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 40 लोग घायल हो गए।

शनिवार को प्रशासन ने टेनरी पर गेट नंबर 8 और श्मशान घाट रोड पर बनी दीवार और गेट को ढहाया था, लेकिन दो बार ढहाने के बाद रात में सत्संगियों ने गेट पर तार लगा दिए थे। पथराव में नगर निगम का बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए।

इस मामले में भी प्रशासन और पुलिस की ओर से सत्संगियों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। वहीं शाम को सत्संग सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सड़कों को घेरकर बनाए गए 6 गेट तोड़े थे।

जिसमें 16 बीघा 9 बिस्वा जमीन खाली कराई गई थी। सत्संग सभा ने रात में फिर गेट लगा दिए, कंटीले तारों की बाड़ लगा दी। रविवार सुबह सत्संगियों को गेट नंबर 8 टेनरी पर पहुंचने के लिए मैसेज जारी किए गए। पुलिस प्रशासन शाम को 4 बजे जब फिर से गेट तोड़ने के लिए पहुंचा तो हजारों सत्संगी पहुंच गए।

कई के हाथों में धारदार कंटीले हथियार थे। बुलडोजर आगे बढ़ते ही सत्संगियों ने पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि महिलाओं और बच्चों को आगे रखकर सत्संगियों ने पुलिस और प्रशासन पर पत्थर बरसाए।
हथियार ऐसे मिले जैसे गलवान घाटी में चीन की सेना ने किए थे इस्तेमाल
सत्संग सभा से जुड़ी महिलाओं ने बुलडोजर और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। नगर निगम के ड्राइवर को पीटा। घायल 12 पुलिसकर्मियों समेत अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कुछ मीडियाकर्मी भी पथराव में लहूलुहान हो गए।

जवाब में पुलिस ने सत्संगियों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। सत्संगियों के परिसर में ऐसे कंटीले तारों के हथियार मिले हैं, जैसे चीनी सेना ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हमले के लिए इस्तेमाल किए थे।
बवाल के बाद पुलिस मौके से चली आई। इस मामले में प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा से टकराव की जगह तहसील आकर कागजात दिखाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। घायल पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना न्यू आगरा में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

बुलडोजर के सामने अड़े, नहीं तोड़ने दिया गेट
पुलिस टेनरी के गेट के सामने बुलडोजर लेकर पहुंची। प्रशासनिक टीम की कोशिश थी कि गेट को हटा दिया जाए मगर सत्संगी महिलाएं, बच्चों के साथ गेट के सामने सत्संग करने लगे।

समझाने और धमकाने के बाद भी टस से मस नहीं हुए। पुलिस का ध्यान भटकाकर गेट पर हजारों की संख्या में सत्संगी पहुंच गए। इस पर पुलिस ने जानमाल के नुकसान की आशंका को देखते हुए गेट से बुलडोजर को हटवा लिया।

Related Articles