चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:गांव आया हुआ था आरोपी, चिंचडोली गांव में की थी वारदात
चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:गांव आया हुआ था आरोपी, चिंचडोली गांव में की थी वारदात

बबाई : बबाई पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना क्षेत्र के चिंचडोली में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात में शामिल था।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चिंचडोली में जनवरी 2022 में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी अपने गांव आया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने नीमकाथाना क्षेत्र के नयाबास गांव में बबाई चोरी के मामले में फरार चल रहे नयाबास निवासी बाबूलाल उर्फ बाबूडा पुत्र घोघड़ मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने थाना क्षेत्र के चिंचडोली में एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। वह चोरी की वारदात के बाद फरार हो गया था। आरोपी को न्यायालय की ओर से भी वारंटी घोषित किया जा चुका था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है।