राहुल गांधी और खरगे 23 सितंबर को करेंगे जयपुर दौरा, मानसरोवर में नए पीसीसी ऑफिस का करेंगे शिलान्यास
जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन के शिलान्यास के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर आएंगे। शीर्ष नेताओं के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज पीसीसी चीफ डोटासरा ने ज़मीन पर दौरा किया और तैयारी बैठक की।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव और जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी उपस्थित प्रभारी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को बताया कि 23 सितम्बर, 2023 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित होगा।
प्रदेश में 52 हज़ार बूथ से कांग्रेस पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता सम्मेलन में आएंगे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश अनुसार सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी जिसमें जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ के अध्यक्ष, कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हों, इसके लिए प्रभारी पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष रूपरेखा तैयार कर बूथ अध्यक्षों की सूची 20 सितम्बर, 2023 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों को पार्टी द्वारा जारी पहचान पत्र भी दिये जाएंगे।
काम किया दिल से,कांग्रेस सरकार फिर से – डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी के नए कार्यालय के शिलान्यास स्थल पर राहुल गांधी की सभा की तैयारी का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से रूबरू होकर डोटासरा बोले-लोग यह कहते हैं “काम किया दिल से, कांग्रेस सरकार फिर से।” उन्होंने कहा 25 से 29 सितंबर तक 5 दिन की जन आशीर्वाद यात्रा हम पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में निकालने जा रहे हैं। ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 सितंबर को राजस्थान दौरे पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा पीएम मोदी ने 5-6 सभाएं राजस्थान में पिछले दिनों की, लेकिन कुछ भी देकर नहीं गए। अभी भी यह उम्मीद करते हैं कि वह ईआरसीपी का वादा पूरा करें और राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें। पिछले चुनाव में जयपुर और अजमेर में वह वादा करके गए थे। डोटासरा बोले- वरना चुनावी मोड में तो पीएम हमेशा ही 24 घंटे और 365 दिन रहते हैं। डोटासरा ने कहा लोग जान गए हैं कि बीजेपी जुमले की पार्टी है।