[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं प्रदेश में टॉप:टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में अव्वल, चूरू -अलवर दूसरे पर, सीकर छठे पर, जिले में 1625 टीबी रोगी ले रहे इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं प्रदेश में टॉप:टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में अव्वल, चूरू -अलवर दूसरे पर, सीकर छठे पर, जिले में 1625 टीबी रोगी ले रहे इलाज

झुंझुनूं प्रदेश में टॉप:टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में अव्वल, चूरू -अलवर दूसरे पर, सीकर छठे पर, जिले में 1625 टीबी रोगी ले रहे इलाज

झुंझुनूं : टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सर्वे अभियान में झुंझुनूं प्रदेश में सिरमौर बना हुआ है। भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का सर्वे जारी है।

जिले में चल रहे सर्वे में 23 लाख 1 हजार 786 जनसंख्या के लक्ष्य के एवज में 21 लाख 2 हजार 4 लोगों का सर्वे कर 94 प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके चलते सर्वे में जिला प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत डिजिटल हेल्थ एप्लीकेशन के माध्यम से एसीएफ स्क्रीनिंग की जा रही है।

चूरू दूसरे और सीकर छठे स्थान पर

सर्वेक्षण में झुंझुनूं जिला प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। वहीं, चूरू 93 प्रतिशत लोगों का सर्वे कर तीसरे स्थान पर रहा है। वही अलवर भी 93 प्रतिशत के साथ चूरू के साथ दूसरे पर है। जबकि पड़ौसी जिला सीकर 86 प्रतिशत लोगों के सर्वे के साथ नौवें स्थान पर रहा है।

जिले में 1625 टीबी रोगी ले रहे इलाज

चिकित्सा अधिकारियों की मानें तो जिले में वर्तमान में टीबी रोगियों की संख्या ज्यादा नहीं है। जिले में 1241 रोगी सरकारी अस्पतालों में और 384 रोगी निजी स्तर पर टीबी का इलाज ले रहे हैं। अब हुए इस सर्वेक्षण में जिले में नए टीबी रोगी निकलकर आए हैं। CMHO डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में चल रहे सर्वे का 94 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। अभियान में डिजिटल हेल्थ एप्लीकेशन के माध्यम से एसीएफ स्क्रीनिंग हो रही हैं। सर्वे की जारी रैंकिंग में जिला प्रदेश में टॉप रहा है।

Related Articles