नीमकाथाना-बबाई : कोचिंग संचालक पर ठगी का आरोप:पीड़ित का पिता बोला- बेटे को टीएम में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए 2 लाख रुपए, केस दर्ज
कोचिंग संचालक पर ठगी का आरोप:पीड़ित का पिता बोला- बेटे को टीएम में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए 2 लाख रुपए, केस दर्ज

नीमकाथाना-बबाई : नीमकाथाना टीए (प्रादेशिक सेना) में भर्ती करवाने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित राजेश कुमार ने नीमकाथाना जिले के बबाई पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।
रिपोर्ट में बताया कि छात्र राजेश के पिता सुरेश नीमकाथाना के अभ्यास कोचिंग में अपने बेटे राजेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए बातचीत करने के लिए गया था। कोचिंग में ओमप्रकाश अनिल और लालचन्द लालचंद से जानकारी हो गई।
कोचिंग सेन्टर में आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि आपके बेटे को टीए (प्रादेशिक सेना) में भर्ती करवा देंगे, लेकिन भर्ती के लिए पांच लाख रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि बेटा राजेश बेरोजगार होने के कारण झांसे में आ गया और उनकी बातों पर विश्वास कर लिया।
28 अप्रैल को पीड़ित को अनिल ने फोन किया और कहा कि आपके पास मेरे पिताजी और भाई को भेज रहा हूं। आप पैसों की व्यवस्था करके रखना और ओमप्रकाश और लाल चन्द पीड़ित के घर आ गए। पीड़ित से कहा कि आप 2 लाख रुपए अनिल के खाते में डाल दो ओर बाकी के नौकरी लगने के बाद देने हैं।
पीड़ित ने एक लाख रुपए फोन पेय और एक लाख रुपए नगद दे दिए। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि जल्द ही नौकरी लग जाएगी, लेकिन वॉट्सऐप पर ही चैट करना कॉल मत करना। पीड़ित ने कहा कि नौकरी फोन पर बात करने पर हर बार झांसा देते रहे कि जल्द ही नौकरी लग जाएगी। पीड़ित ने रुपए हड़पने अपने को लेकर बाबई पुलिस थाने में बुधवार शाम को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।