झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कॉलेज के युवाओं ने SFI से दिया इस्तीफा:खून से लिखे लेटर, संगठन पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करने का आरोप
खेतड़ी कॉलेज के युवाओं ने SFI से दिया इस्तीफा:खून से लिखे लेटर, संगठन पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करने का आरोप

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज के 9 छात्र-छात्राओं ने बुधवार को खून से लिखकर छात्र संगठन एसएफआई से इस्तीफा दिया है। इस दौरान छात्रों ने संगठन पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करने का आरोप लगाया है।
संगठन के पूर्व महासचिव विक्रम सैनी ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई का मुख्य उद्देश्य युवाओं की समस्या को लेकर आवाज उठाने तथा कॉलेज में छात्र-छात्राओं के होने वाली समस्याओं का समाधान करने वाले का था, लेकिन पिछले कुछ समय से एसएफआई के पदाधिकारी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो गए। जिसके चलते कॉलेज के छात्र छात्राओं को राजनीतिक पार्टियों के होने वाले कार्यक्रमों में ले जाकर भीड़ जुटाना का काम किया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं को राजनीतिक कार्यक्रमों में ले जाने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है तो उनका भविष्य भी अंधकार में हो रहा है, जिसके चलते संगठन में पूर्व शामिल नौ सदस्यों ने संगठन से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में छात्र-छात्राएं बिना किसी संगठन के अपने हितों को लेकर तत्पर रहेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संगठन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर संगठन के तहसील अध्यक्ष संजय सैनी ने बताया कि एसएफआई संगठन कॉलेज में प्रवेश परीक्षा परिणाम के लिए छात्र छात्राओं की सहायता करता है।
विद्यार्थियों के बीच रहकर उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है, जो साथी संगठन से इस्तीफा दे रहे हैं आधिकारिक तौर पर वह संगठन में नहीं है तथा उनके पास कोई पद भी नहीं है। ऐसे सदस्यों को दो माह पहले ही संगठन ने निकाल दिया था, जिसके चलते वह हवा बाजी कर रहे हैं।
छात्रों द्वारा खून के इस्तीफे लिखने की सूचना पर खेतड़ी पुलिस कॉलेज परिसर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने छात्र नेता विक्रम सैनी को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पूर्व महासचिव विक्रम सैनी, आदित्य सैनी, नितेश सैनी, नितेंद्र योगी, तेजपाल जमालपुर, विशाल सैनी, सुरेंद्र सैनी, अंजू सैनी, मोनू नायक सहित अनेक छात्र छात्राओं मौजूद थे।