झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी डिपो परिसर में 11 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी मांगें नहीं मानने पर 5 सितंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी
खेतड़ी डिपो परिसर में 11 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी मांगें नहीं मानने पर 5 सितंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के आह्वान पर रविवार को रोडवेज के कर्मचारियों ने डिपो परिसर में अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया है।
इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द 11 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करने पर 5 सितंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। संयुक्त मोर्चा के रविंद्र सिंह ने बताया कि आंदोलन के आठवें चरण में खेतड़ी आगार के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया था।
वहीं प्रशासन व राज्य सरकार की रोडवेज विरोधी नीतियों के खिलाफ ढोल बजाकर नारेबाजी की गई। पूर्व में भी कई बार बैठक कर समझौता वार्ता की जा चुकी है। हर बार सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन समझौते आज तक लागू नहीं किए गए।
इस मौके पर संजय यादव, सतीश खर्रा, हनुमान यादव, शिंभूदयाल, बजरंग कुमावत, करतार शर्मा, सुरेश बोला, शीशराम लांबा, जयपाल जांगिड़, अमर सिंह, रामप्रताप यादव, धर्मपाल जाट, विक्रम सिंह गुर्जर, बिरजू सिंह, स्वरूप सिंह, हेमराज मौजूद थे। झुंझुनूं | समय पर वेतन व पेंशन का नियमित भुगतान, नई भर्ती, बसों की खरीद समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत रोडवेज संयुक्त संघर्ष के प्रतिनिधि मंडल व रोडवेज एमडी नथमल डिडेल के बीच हुए लिखित समझौते के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया।
समझौता वार्ता में वेतन, पेंशन एवं सेवानिृत्ति परिलाभ प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को भुगतान करने के के लिए 200 करोड़ अलग से खाते में जमा करने, अगस्त का वेतन व पेंशन का भुगतान इसी महीने करने, एक हजार बसों को सर्विस मॉडल पर लेने, 2800 पदों पर भर्ती करने, छठे वेतनमान में आर्टिजन ग्रेड सैकंड के ग्रेडए पद पर पदोन्नति, ग्रेड पे 2400 से 2800 करने, पुरानी पेंशन की विसंगतियों को दूर करने, बकाया ओवरटाइम का भुगतान समेत अनेक मामलों पर लिखित सहझौता हुआ। जिसमें रोडवेज एमडी नथमल डिडेल, संजीव पांडे, अनिता मीणा, रामगोपाल पारीक, संयुक्त मोर्चा के संयोजक एमएल यादव, उपमहासचिव धर्मेंद्र चौधरी, सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष गजराज कटेवा, इंटक के संयोजक आलोक दूबे, आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव गोविंद शर्मा, रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद पिल्लई शामिल थे।