झुंझुनूं : सॉफ्टवेयर डवलपर ने ‘सॉरी’ लिखकर किया सुसाइड:2 पेज का सुसाइड नोट मिला; लिखा- कर्ज में फंसाया, 2 लोग जिम्मेदार
सॉफ्टवेयर डवलपर ने 'सॉरी' लिखकर किया सुसाइड:2 पेज का सुसाइड नोट मिला; लिखा- कर्ज में फंसाया, 2 लोग जिम्मेदार

झुंझुनूं : झुंझुनूं में कर्ज में डूबे एक सॉफ्टवेयर डवलपर ने शनिवार दोपहर 12 बजे पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। उसकी डायरी से 2 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें माता-पिता और भाई को सॉरी लिखा है। साथ ही 2 लोगों पर कर्ज में फंसाने, कुर्बान अली नाम के व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है।
सुसाइड करने वाला सॉफ्टवेयर डवलपर सत्यपाल (26) पुत्र रामनिवास चूरू जिले के राजगढ़ थाना इलाके के मीठड़ी केसरी सिंह गांव का रहने वाला था। फिलहाल 3 महीने से वह झुंझुनूं में मंडावा मोड़ स्थित बेरवल कॉम्पलैक्स में किराए के रूम में रहता था।
सत्यपाल के साथ रूम पर एक रूम मेट भी रहता था। शनिवार दोपहर वह बाहर गया हुआ था। पीछे से सत्यापाल ने पंखे से लटककर जान दे दी। रूम मेट लौटा तो सत्यपाल पंखे से लटका मिला। रूम मेट अन्य लोगों की मदद से सत्यपाल को निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन झुंझुनूं पहुंचे तो पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया। परिजनों ने इस मामले में कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है। युवक की डायरी में 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
सुसाइड नोट में सत्यपाल ने लिखा- मम्मी, पापा, बाई, मां, मुझे माफ करना, जिंदगी में दुख के अलावा आप को कुछ नहीं दे पाया। हमेशा अच्छा काम करने की सोचता हूं, लेकिन वो आखिर में जाकर बुरा हो जाता है। इस बार वाला काम मेरा सही चल रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने मेरे को बहुत गंदा फंसाया है। अब मुझे कुछ भी समझ नहीं आया तो हारकर यह कदम उठा रहा हूं।
सुसाइड नोट में चारावास निवासी नरेश स्वामी और गढ़ला निवासी सौरभ चौधरी को मौत का जिम्मेदार बताया है। लिखा है- नरेश और सौरभ मेरे पास आए थे, उन्होंने वेबसाइट बनवाई थी। सब सही चल रहा था। एक दिन उन्होंने एडनोक डॉट कॉम अकाउंट के सारे पैसे अपने अकाउंट में डलवा लिए। लोगों को जब उनका पैसा नहीं मिला तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया।
मैं इन सबसे परेशान हो चुका हूं। काम उन लोगों (नरेश, सौरभ) ने किया, जब पैसे देने की बारी आई तो 5 लाख रुपए का इल्जाम मुझ पर लगा दिया। मैंने 2 लाख रुपए काम में लिए थे, जो मैं उनको दे चुका था। वे दोनों छुप गए थे। मुझे उनके लोगों ने परेशान कर दिया था। सारे पैसे का इल्जाम मुझ पर लगा दिया। मेरे पास पैसा नहीं है।
मुझ पर किसी का कर्ज नहीं था। उन लोगों की वजह से इस रकम की जिम्मेदारी मेरे सिर आ गई। मेरे पास अब पैसे नहीं थे। इन लोगों ने मेरी नौकरी भी छुड़वा दी। सौरभ चौधरी व नरेश स्वामी की वजह से मैं यह कदम उठा रहा हूं।
सुसाइड नोट में युवक ने राहुल भाई का जिक्र करते हुए लिखा- जो पैसे मैं आज लेकर आया था, वो एक लाख रुपए मेरे बैग में हैं, पापा को दे देना। मैं यह कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि कल रात से कुर्बान अली मुझे मारने की धमकी दे रहा है। भाई माफ कर देना, सॉरी।