झुंझुनूं-सिंघाना : गोठ में होशियार सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण:समाज उत्थान के लिए करें कार्य को किया याद, 2 सितंबर से शुरू होगी भाजपा की यात्रा; 25 सितंबर को जयपुर में होगा समापन
गोठ में होशियार सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण:समाज उत्थान के लिए करें कार्य को किया याद, 2 सितंबर से शुरू होगी भाजपा की यात्रा; 25 सितंबर को जयपुर में होगा समापन

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के गोठ गांव में गुरुवार को समाजसेवी होशियार सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, डॉ सीताराम महरिया, मूर्तिकार मातूराम वर्मा थे, जबकि अध्यक्षता विधायक सुभाष पूनिया ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यह हमारे देश की संस्कृति है, जिन्होंने समाज हित में अच्छा काम किया उन्हें यादों में संजोए रखने के लिए स्मारक बनाया जाता है। ऐसे लोगों की प्रतिमाएं समाज द्वारा लगाई जाती है, जो हमेशा प्रेरणा देती हैं। जो भूखा होता है उसे रोटी देना पुण्य का कार्य होता है, लेकिन रोटी कमाने लायक बना देना सबसे बड़े पुण्य का कार्य माना गया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का मिशन चलाया था, जिसे होशियार सिंह ने जैसे लोग पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है, जिसकी ओर से 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में यात्रा शुरू की जाएगी। भाजपा की ओर से शुरू की जाने वाली यात्रा का चार स्थानों से शुभारंभ किया जाएगा। 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तीन सितंबर को आदिवासियों के पवित्र स्थल बेणेश्वर धाम से गृहमंत्री अमित शाह, 4 सितंबर को रामदेवरा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व 5 सितंबर को गोगामेड़ी से नितिन गडकरी यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
पूरे प्रदेश में निकलने वाली यात्रा का 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष पर जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यात्रा का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध लोक गायक मुकेश फौजी एड पार्टी ने देशभक्ति रागनी व भजनों की प्रस्तुतियां दी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर हरिप्रकाश, नितिन पाठक, राजेश दहिया, एसडीएम सुनील कुमार चौहान, नायब तहसीलदार बजरंग जाखड़, राजेश गोदारा, बुहाना बार अध्यक्ष गुलशन डांगी, नवाब खान, संदीप राव धरडाना, संदीप शास्त्री, मनोज आलडिया, रमेश कुमार, रमेश पायल, महेश जागिड़, सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह, एएसआई सूबेसिंह यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।