झुंझुनूं : महिला की गोली मारकर हत्या!:कॉल कर कहा- कार पेड़ से टकरा गई, पोस्टमार्टम में जबड़े से निकली गोली
महिला की गोली मारकर हत्या!:कॉल कर कहा- कार पेड़ से टकरा गई, पोस्टमार्टम में जबड़े से निकली गोली

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसी को शक न हो इसलिए पुलिस को एक्सीडेंट की झूठी कहानी बताई और कहा कि कार पेड़ से टकरा गई है। लेकिन, जब पोस्टमार्टम किया तो जबड़े से गोली निकली।
मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके के पिलोद गांव का बुधवार का है। मामला सामने आने के बाद मृतका के पिता की ओर से बेटी के पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
पति पर ही हत्या का शक, 9 साल पहले हुई थी शादी
चूरू के रतनगढ़ थानान्तर्गत गांव जालेऊ बड़ी निवासी मृतका के पिता सुजान सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी विपनेश राठौड़ की शादी 9 साल पहले 7 दिसंबर 2014 को पिलोद निवासी सुरेंद्र सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान एक कार के अलावा अन्य सामान भी दहेज दिया था। लेकिन, शादी के 6 महीने बाद से ही पति सुरेंद्र समेत ससुर करण सिंह, देवर विजेंद्र सिंह, ननद उर्मिला और सास कम दहेज लाने के लिए ताने देती और मारपीट भी करती थी।
पिता ने बताया कि कई बार विपनेश ने अपनी आपबीती भी बताई थी लेकिन हर बार समझाइश के बाद मामला शांत करवा दिया जाता था। बात जब बढ़ी तो भाई बजरंग सिंह ने भी पिलोज जाकर समझाइश की थी। तब सुरेंद्र और उसके परिवार के लोगों ने आश्वस्त किया था कि अब आगे से ऐसा नहीं होगा।
पिता ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे एक्सीडेंट हुआ था। उसने पुलिस को फोन कर बताया कि पिलोद से 18 किलोमीटर दूर जीणी रोड नाथाजी कुएं के पास उनकी कार टकरा गई। इसमें विपनेश की मौत हो गई और सुरेंद्र घायल हो गया।
लेकिन, मंगलवार सुबह 11 बजे इस हादसे के बारे में पता चला। जब पोस्टमार्टम करवा तो जबड़े में से गोली निकली। पिता का आरोप है कि दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी गई है।
घटना के कुछ देर पहले किया था फोन, बोली थी मार डालेंगे मुझे
रिपोर्ट में सुजान सिंह ने बताया कि सोमवार को उसकी बेटी विपनेश ने अपनी मां को फोन किया था। वह काफी रो रही थी और बोल रही थी कि उसे ले जाओ वरना ये मार देंगे। इसके बाद सुजान सिंह को उसकी पत्नी ने फोन पर सारी जानकारी दी। तब परिवार के लोगों ने तय किया कि मंगलवार सुबह पिलोद चलकर बातचीत करेंगे। लेकिन, इसी दौरान करण सिंह के जरिए सुजान सिंह के बेटे को सूचना मिली कि सड़क हादसे में विपनेश की मौत हो गई।
इधर, गोली मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को बुलाकर मामल दर्ज करवाया गया।
डिप्टी शिवरतन गोदारा ने बताया कि पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। तीन डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम किया था, जिसमें ये गोली निकली।