[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

69th National Film Awards: आलिया-कृति को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
बॉलीवुड

69th National Film Awards: आलिया-कृति को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर

69th National Film Awards: देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स की घोषणा हो गई है। देखें लिस्ट...

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा से खास रहा है और आज दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया गया है। भारतीय कलाकारों के लिए खास इन पुरस्कारों की घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से की गई। इस कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहे बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड पर टिकी हुई थीं। इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपने नाम किया। वहीं बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अल्लू अर्जुन ने जीता।
69th National Film Awards Alia Bhatt Kriti Sanon Share Best Actress Award Allu Arjun wins Best Actor
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के 69वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा गुरुवार (24 अगस्त) को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई। ये पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए दिए गए। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित पुरस्कारों में से एक हैं। इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म ‘सरदार उधम’, ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा देखने को मिला। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘सरदार उधम’ ने पांच अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें सबसे प्रमुख ‘बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म’ का अवॉर्ड रहा। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था।
69th National Film Awards Alia Bhatt Kriti Sanon Share Best Actress Award Allu Arjun wins Best Actor
इस पूरे कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नाम पर हर किसी की निगाहें बनी रहीं और अब यह नाम भी सामने आ गए हैं। इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को मिला है। आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है। आलिया भट्ट को जहां फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में किए गए शानदार अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया, वहीं कृति सेनन ने फिल्म ‘मिमी’ के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। बेस्ट एक्टर की बात करें तो यह अवॉर्ड इस साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने दमदार और शानदार अभिनय के लिए जीता।
69th National Film Awards Alia Bhatt Kriti Sanon Share Best Actress Award Allu Arjun wins Best Actor
बेस्ट प्लेबैक मेल का अवॉर्ड ‘आआरआर’ के ‘कोमुराम भीमुडो’ गाने के सिंगर काला भैरव को मिला, वहीं बेस्ट प्लेबैक फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल ने अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘मिमी’ के लिए जीता और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए पल्लवी जोशी को मिला। जहां एक तरफ ‘सरदार उधम’ ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता और दूसरी ओर, आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन ने (पुष्पा) के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट को गंगूबाई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और कृति सेनन ने Mimi के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पल्लवी जोशी ने (द कश्मीर फाइल्स) के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार

बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जीता बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन का अवॉर्ड

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR ने अपने नाम किया बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट ने जीता बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR ने जीता बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का भी अवॉर्ड

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का भी अवॉर्ड

बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह की झोली में बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर का भी पुरस्कार

बेस्ट एडिटिंग- गंगुबाई काठियावाड़ी को बेस्ट एडिटिंग का भी अवॉर्ड

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह के खाते में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का भी अवॉर्ड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी ने मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर को अपने नाम किया है।

बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी ने बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट का पुरस्कार जीता है।

बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन ने (गोदावरी-द होली वाटर) बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड जीता है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: शेरशाह के खाते में ये पुरस्कार

स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह ने स्पेशल जूरी अवॉर्ड का अपने नाम कर लिया है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: फीचर फिल्म कैटेगरी

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड– RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन) ने अपने नाम किया बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड

बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित) ने जीता बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन) ने जीता बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड:

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड।

बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो (Chhello Show) ने जीता बेस्ट गुजराती फिल्म का पुरस्कार

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली (777 charlie) ने जीता बेस्ट कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार

बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर (Samantar) ने जीता बेस्ट मैथिली फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala ने जीता बेस्ट मराठी फिल्म का पुरस्कार

बेस्ट मलयालम फिल्म- होम (Home) ने अपने नाम किया बेस्ट मराठी फिल्म का पुरस्कार

बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi ने जीता बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena ने अपने नाम किया बेस्ट तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- कुलदा कुमार भट्टाचार्य, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- इशान दिवेचा, बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी (इफ मैमेरी सर्वस मी राइट)

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: नॉन फीचर स्पेशल मेंशन

बाले बंगारा-अनिरुद्ध जाटेकर, Karuvarai- श्रीकांत देवा, द हीलिंग टच-श्वेता कुमार दास, एक दुआ- राम कमल मुखर्जी

Related Articles