Nuh Violence: ‘फूल माला तैयार रखो…तुम्हारे जीजा आ रहे’, बिट्टू का वो भड़काऊ बयान, जिसकी वजह से हुआ गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू की गिरफ्तारी जिस बयान के चलते हुई है, आइए जानते हैं क्या है वो बयान

हरियाणा-नूंह : नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद के चाचा चौक स्थित से गिरफ्तार किया। पहले उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।बुधवार को बिट्टू बजरंगी को हरियाणा की नूंह जिला अदालत में पेश किया गया। बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद कल नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ़्तार किया था। बिट्टू को नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बिट्टू की गिरफ्तारी जिस बयान के चलते हुई है, आइए जानते हैं क्या है वो बयान-
दरअसल, फरीदाबाद निवासी गोरक्षक और बजरंग दल के कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के कारण ही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दंगा भड़काने, विवादित बयान देने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया है।
वायरल वीडियो में बिट्टू बजरंगी ने समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया था। कहा था कि ये बोलेंगे कि सुसराल आए और बताया भी नहीं। बिट्टू ने वायरल वीडियो में कहा था कि इस वक्त वह पाली में है। निकलेंगे धौंस से। फूल माला तैयार रखना।
कोई दिक्कत नहीं है। यह भी कह रहा है कि वह अपनी पूरी लोकेशन शेयर कर रहा है कि वह किस-किस रास्ते और कहां-कहां जाएगा। आखिर में उसने कहा था कि फूल माला तैयार रखना, तुम्हारे जीजा आ रहे हैं। दावा है कि बिट्टू बजरंगी ने यह बातें समुदाय विशेष के लिए बोली थी। इस बयान से ही नूंह हिंसा भड़की थी।
इसके अलावा भी बिट्टू बजरंगी ने कई अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं। एक वीडियो में वह लोगों को भड़का रहा है और ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने की अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसमें कह रहा कि यात्रा में सभी लोग पूरी तैयारी के साथ आएं।
#WATCH बिट्टू बजरंगी को हरियाणा की नूंह जिला अदालत में पेश किया गया।
बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद कल नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ़्तार किया था। pic.twitter.com/zzH1SYF614
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023
ऐसे हुई थी बिट्टू बजरंगी की पहचान
इसके अलावा सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी के कई वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद हरियाणा में नूंह समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। बताया गया है कि पुलिस ने मंगलवार को फरीदाबाद से बिट्टू को हिरासत में लिया, जिसके बाद उससे पूछताछ हुई और फिर उसे गिरप्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के पास उपलब्ध वीडियो से बिट्टू बजरंगी के साथियों को पहचान कर की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल किए थे वीडियो
फरीदाबाद साइबर पुलिस की ओर से इस मामले में सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण या भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बता दें कि राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का रहने वाला है। वह गौरक्षा बजरंग सेना के नाम से एक संगठन चलाता है। बिट्टू ही इस संगठन का अध्यक्ष है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिट्टू ने ही ब्रजमंडल यात्रा के लिए पोस्टर लगाए थे।
- 31 जुलाई को नूंह के नल्हेश्वर मंदिर के बाहर भड़क गई थी हिंसा, होमगार्ड के दो जवानों और एक इमाम समेत गई थी कुल 6 लोगों की जान
- विश्व हिंदू परिषद रविवार को पलवल में महापंचायत करके 28 अगस्त से ब्रज मंडल को फिर से शुरू करने का बना चुका है मन
गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह के नल्हेश्वर मंदिर के बाहर हिंसा भड़क गई थी। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिट्टू बजरंगी ने कहा था, ‘उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’। इस वीडियो में अपने समर्थकों की मौजूदी दिखाते हुए बिट्टू बजरंगी ने उस वक्त खुद को फरीदाबाद के पाली में बताया था। सूत्रों की मानें तो यह वीडियो 31 जुलाई यानि हिंसा वाले दिन की सुबह का है।