Rajasthan Assembly Election: मोदी और गहलोत में होगा चुनावी मुकाबला, लाभार्थी वोट बैंक पॉलिटिक्स रहेगी हावी
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा केंद्रीय योजनाओं समेत अन्य मुद्दों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है। वहीं, गहलोत अपनी सरकार की योजनाओं के आधार पर सरकार रिपीट करने का दावा कर रहे हैं।

जयपुर : राजस्थान की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के मॉडल को आगे रखकर कांग्रेस देशभर में चुनाव में मैदान में उतरेगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मोदी और गहलोत के बीच मुकाबला होगा। साथ ही लाभार्थी वोट बैंक पॉलिटिक्स हावी रहेगी।
कांग्रेस हाईकमान ने साफ कहा है कि गहलोत सरकार की योजनाएं शानदार हैं। पार्टी देशभर के चुनाव में राजस्थान मॉडल को आगे रखकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। एक दिन पहले जयपुर में हुई कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ये बातें कहीं। सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि राजस्थान का ये चुनाव देश के फ्यूचर का चुनाव होगा।
बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का अब तक यही स्टैंड है कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। प्रदेश में पार्टी की चुनावी गतिविधियों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही संभाल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए बैठकें लेना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में पीएम मोदी ने दिल्ली में राजस्थान के सांसदों की बैठक लेकर चुनवी फीडबैक लिया था। ये इस बात का संकेत है कि राजस्थान को जीतने के लिए केंद्र सरकार और बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी प्रदेश में मोदी सरकार की उपलब्धियां ही जनता के बीच लेकर जा रही है। राष्ट्रवाद, हिन्दुत्व, तुष्टीकरण के मुद्दे पर पिछले चुनाव लड़े गए। लोकसभा चुनाव में भी ये मुद्दे हावी रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने अलग ही नारा दिया। जिसका संकेत साफ था कि पीएम मोदी से बैर नहीं है, लेकिन स्थानीय बीजेपी नेतृत्व अच्छा चाहिए। अब बीजेपी फिर से लाभार्थी वोट बैंक साधने में जुटी है।
प्रधानमंत्री की देशभर में प्रमुख लाभार्थी योजनाएं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना, मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अलग-अलग तरह के पेंशन, डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम्स के जरिए सरकारी लोकप्रिय नीतियों और योजनाओं से गरीबों, आम लोगों और ग्रामीणों के बीच बड़ा लाभार्थी तबका पीएम मोदी ने तैयार किया है। इस लाभार्थी तबके में सिर्फ डायरेक्ट बेनिफिट पाने वाले ही नहीं हैं, बल्कि उनके परिवार और उनसे जुड़ा बड़ा वर्ग भी शामिल है। लाभार्थी फॉर्म्युले के तहत फायदा उठाने वाले लोगों में मोदी सरकार से अन्य क्षेत्रों में फायदे की उम्मीदें भी जागी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई फ्लैगशिप योजनाएं चलाई हैं। इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, जन धन से जन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योनजा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, स्टार्ट अप इंडिया, मुफ्त कोविड टीकाकरण योजनाएं शामिल हैं।
गहलोत का बड़ा लाभार्थी वोट बैंक, प्रदेश के करोड़ों परिवार शामिल