[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Fake Currency : 200 के नकली नोट झुंझुनूं के बाजार में चलते पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

Fake Currency : 200 के नकली नोट झुंझुनूं के बाजार में चलते पकड़ा

Fake Indian Currency झुंझुनूं में 200 के नकली नोटों की फिर शिकायत हाल ही में गांधी चौक में एक दुकानदार ने पकड़ा नकली नोट इस से पूर्व भी नेहरू मार्केट सब्जी मंडी में काफी नकली नोटों की काफी शिकायते आ चुकी है।

Fake Currency : जो नकली नोट बाजार में आया है, वह हूबहू असली जैसा ही है। पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है, लेकिन उसे पकडऩा बेहद आसान है। असली नोट के बीचोंबीच हरे रंग का सुरक्षा धागा है, जिस पर भारत और आरबीआइ लिखा हुआ है। हरे रंग का यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है। नकली नोट में फर्क केवल इतना है कि सुरक्षा धागा टुकड़ों में दिखाई देता है, जबकि असली नोट में पूरा धागा एक साथ दिखाई देता है। इसके अलावा नकली नोट पानी पडऩे पर रंग भी छोड़ रहा है।

200 रुपये का नोट पहचानने के 11 तरीके : 

  • नोट में सामने की तरफ 200 रुपये का अंक उस स्थान पर भी है, जो तब दिखेगा जब आप नोट को रोशनी की ओर करके देखेंगे। इसी जगह पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भी दिखेगी।
  • सामने वाले हिस्से में देवनागरी लिपि में दो सौ लिखा है, उसी तरह पिछले हिस्से में भी देवनागरी में दो सौ लिखा हुआ है।
  • सामने की ओर नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है और 200 रुपये का वाटरमार्क भी है।
  • हरे रंग का सुरक्षा धागा, जिस पर भारत और आरबीआइ लिखा हुआ है। हरे रंग का यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है।
  • महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में गारंटी क्लॉज, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर, वादे का क्लॉज और भारतीय रिजर्व बैंक की सील है।
  • सामने की तरफ दायीं ओर नीचे की तरफ 200 रुपये लिखा हुआ, जिसका रंग नोट को तिरछा करने पर हरे से नीले रंग में दिखने लगता है।
  • सामने की तरफ दायीं ओर अशोक स्तंभ का चिह्न है।
  • नोट की छपाई का वर्ष पीछे की तरफ बायीं ओर लिखा हुआ है। छपाई वर्ष के नीचे ही हिंदी में दो सौ रुपये लिखा हुआ है।
  • पीछे की ओर बायीं ओर नीचे की तरफ स्वच्छ भारत का लोगो यानी गांधीजी का चश्मा बना हुआ है, जिसमें स्वच्छ भारत लिखा हुआ है। इसके नीचे स्वच्छ भारत का स्लोगन एक कदम स्वच्छता की ओर लिखा हुआ है, जिसके नीचे भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।
  • भाषाओं की एक लिस्ट भी दी गई है, जो नोट के पीछे वाले हिस्से में है। यहां 15 भाषाओं में दो सौ रुपये लिखा हुआ है, जिसमें हिंदी नहीं है। इस तरह नोट पर कुल 16 भाषाओं में दो सौ रुपये लिखा है।
    पीछे की तरफ सांची स्तूप की आकृति बनी हुई है।

200 रुपये के नोट की खास बातें:

  • 200 रुपये का नया नोट 66 mm चौड़ा और 146 mm लंबा है।
  • नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है जिससे कि दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान करने में आसानी हो सके।
  • दृष्टिहीन लोग नोट के अगले हिस्से में दोनों किनारों पर विशिष्ट निशान के जरिए भी इसकी पहचान कर सकते हैं।
  • रोशनी में देखने पर आर-पार 200 लिखा हुआ नजर आता है।
  • नोट के बीच में बीच में महात्मा गांधी का फोटो दिया गया है।
  • ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ and ‘200’ छोटे अक्षरों में अंकित किया गया है।
  • सिक्यॉरिटी थ्रेड में ‘भारत’ और RBI लिखा हुआ है।
  • नोट को तिरछा करने पर इसका रंग हरा से नीला नजर आएगा।
  • नोट के ऊपरी हिस्से पर 200 हिन्दी (देवनागरी) और अंग्रेजी (रोमन) दोनों में लिखा गया है।
  • 200 के नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न है।
  • बाईं ओर ऊपरी हिस्से में और दाईं ओर के निचले हिस्से में आकार में छोटे से बड़ा होता नंबर पैनल दिया गया है।
  • इस नोट पर महात्मा गांधी के फोटो के दाएं किनारे में गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर का हस्ताक्षर और RBI का प्रतीक चिह्न दिया गया है।

Related Articles