[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी:नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर जताया विरोध, 23 को जयपुर में करेंगे प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी:नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर जताया विरोध, 23 को जयपुर में करेंगे प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी:नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर जताया विरोध, 23 को जयपुर में करेंगे प्रदर्शन

झुंझुनूं : वेतन विसंगति समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को नर्सिंग कर्मियों ने रैली निकालकर विरोध जताया। कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले नर्सिंगकर्मी जिला अस्पताल में धरना स्थल पर एकत्रित हुए। सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने वहीं रोक लिया। इसके बाद नर्सिंगकर्मी गेट के आगे ही धरने पर बैठ गए। जिला संयोजक संजीव झाझड़िया ने कहा कि नर्सिंगकर्मी करीब तीन सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

जब तक सरकार उनकी वाजिब मांगों को नहीं मानती तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को नर्सिंगकर्मी झुंझुनूं से जयपुर जाएंगे। जयपुर में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान ब्लॉक संयोजक जितेंद्र मील, सुभिता भास्कर, अरुण जैदीया, संदीप थाकन, अरविन्द स्वामी, वीरेन्द्र मील, जयप्रकाश यादव, जगदीश सिंह शेखावत, एलएचवी मोहिनी देवी, यशपाल चौधरी, सुभिता फोगाट, सूरजभान, एलएचवी विद्या देवी, रणसिंह चौधरी, एएनएम प्रेमलता, हरेन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश बुड़ानियां, पूनम चौधरी, दयाकौर समेत जिलेभर से नर्सिंगकर्मी रैली में शामिल हुए।

ये मुख्य मांग

  • वेतन भत्तों की विसंगति दूर कर केंद्र एवं दिल्ली के सामान की जाए
  • समस्त नर्सिंग संवर्ग के कैडर का पुनर्गठन करने
  • एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन करने,
  • संविदा सेवा से नियमित हुए नर्सिंग कर्मियों की संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाकर उक्त अवधि के उपार्जित अवकाश देने
  • नर्सिंग कर्मियों की प्लेसमेंट एजेंसी एवं संविदा भर्ती पर रोक लगाई जाकर यूटीवी/ एनएचएम/ आरएम-आरएस/ प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लगे हुए नर्सेज की नियमित कर न्यूनतम वेतनमान 26500 देने
  • स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना की जाए
  • नर्सिंग संवर्ग के सभी कर्मियों की समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित करने
  • नर्सिंग ट्यूटर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद राजपत्रित किया जाकर प्रिंसिपल को आहरण वितरण अधिकार देने
  • नर्सिंग कार्मिकों का ड्रेस कोड बदला जावे उन्हें प्राथमिक उपचार का अधिकार दिया जावे एवं जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य कराया जाए
  • सेवारत विभागीय उच्च प्रशिक्षण में चिकित्सकों की भांति अध्ययन अवकाश देने एवं उच्च योग्यताधारी बीएससी/ एमएससी नर्सिंग को दो-तीन अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि दी जाए
  • नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के स्टाइपेंड में वृद्धि करने

Related Articles